Hindi Newsportal

राजस्थान: कार्यक्रम के दौरान खेल मंत्री अशोक चांदना पर फैंके गए जूते-चप्पल, सचिन पायलट के लगे नारे

(Photo/ANI)

0 469

राजस्थान: राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना के अजमेर में एक कार्यक्रम के दौरान सचिन पायलट के नारे लगे और कुछ शरारती तत्वों ने जूते-चप्पल फेंके.

 

अजमेर में हुए इस बर्ताव पर राजस्थान खेल मंत्री अशोक चांदना ने ट्वीटर के माध्यम से धमकी भरे लहजे में कहा, मुझ पर जूता फिंकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बने तो जल्दी से बन जाए क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है. जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं नहीं चाहता हूं.

वहीं दूसरी ओर राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने मंत्री अशोक चांदना पर निशाना साधते हुए कहा, अशोक चांदना ‘खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे’ उस तर्ज़ पर अपनी खीझ मिटा रहे हैं… उन्होंने कई बार, कई जगहों पर सचिन पायलट के लिए कसीदे पढ़े थे. जिस तरह से उन्होंने बोला वह अहंकार की भाषा है. यह भाषा तानाशाही के शासन में हो सकती है.