Hindi Newsportal

जम्मू कश्मीर: एसआई भर्ती घोटाले में CBI ने श्रीनगर समेत देश की 33 जगहों पर मारी रेड

फाइल फोटो
0 341

जम्मू कश्मीर: एसआई भर्ती घोटाले में CBI ने श्रीनगर समेत देश की 33 जगहों पर मारी रेड

 

मंगलवार को केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने जम्मू-कश्मीर एसआई भर्ती घोटाला मामले में कार्रवाई की है। इस सिलसिले में सीबीआई की टीम ने जम्मू, श्रीनगर, हरियाणा के जिलों, गांधीनगर, गाजियाबाद, बेंगलुरु, दिल्ली सहित अलग-अलग राज्यों के करीब 33 ठिकानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) के पूर्व अध्यक्ष खालिद जहांगीर के परिसर पर भी सीबीआई ने छापा मारा है। इसके अलावा जेकेएसएसबी के परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार के परिसरों की भी तलाशी ली जा रही है।

जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) ने 27 मार्च को सब इंस्पेक्टर के 1200 पदों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की थी, जिसका परिणाम चार जून को जारी किया गया है। 97 हजार युवाओं ने भर्ती की लिखित परीक्षा दी थी। रिजल्ट के बाद सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट में कुछ अभ्यर्थियों को मिले अंक पर सवाल उठाए गए थे। इसके बाद प्रदेशभर में इसमें जांच के लिए प्रदर्शन हुए। बता दें की परीक्षा के नतीजे इस साल 4 जून को घोषित किए गए थे। नतीजों के एलान के बाद परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप सामने आए थे।