Hindi Newsportal

रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो से इंटरनेट पर मचा बवाल, जाने क्या है पूरा मामला

0 1,619

नई दिल्ली: साउथ फिल्म तथा हिन्दी फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना का वायरल हुआ डीपफेक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का एक Deepfake वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. ये किसी दूसरी लड़की का वीडियो है जिसे किसी एप द्वारा एडिट करके रश्मिका मंदाना का चेहरा लगा दिया गया है.

 

जरा नजर डालिए इस वायरल तस्वीरों पर…

यह वह तस्वीर है जिसमें DeepFake के जरिए रश्मिका का चेहरा एडिट किया गया है…
इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि कैसे इस फोटो को डीपफेक द्वारा एडिट कर तस्वीर के साथ छेड़-छाड़ की गई है.
जानकारी के लिए आपको बता दें कि डीप लर्निंग के जरिए डीपफेक शब्द आया है. यह मशीन लर्निंग का पार्ट है और यहां डीप का अर्थ है मल्टीपल लेयर. आर्टिफिशियल न्यूरल नेटवर्क पर बेस्ड होता है. इसमें फेक कंटेंट को असली में बदल दिया जाता है और इसके लिए एआई का प्रयोग किया जाता है.

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने भी वायरल हो रहे अपने डीपफेक वीडियो की आलोचना की, और उसे ‘बेहद डरावना’ बताया. रश्मिका मंदाना ने X (अतीत में ट्विटर) पर पोस्ट कर लिखा, “मुझे यह बताते हुए बेहद दुःख हो रहा है, और ऑनलाइन वायरल हो रहे मेरे डीपफेक वीडियो के बारे में बात करना चाहती हूं… इस तरह का कुछ भी, ईमानदारी से कहूं, तो न सिर्फ़ मेरे लिए, बल्कि हर किसी के लिए बेहद डरावना है, क्योंकि टेक्नोलॉजी के दुरुपयोग के चलते सभी इस नुकसान की रेंज में हैं…”

रश्मिका मंदाना ने आगे लिखा, “आज, एक महिला और एक अभिनेत्री के तौर पर, मैं अपने परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों की आभारी हूं, जो मेरी सुरक्षा और सहायता प्रणाली हैं… लेकिन यदि यह सब मेरे साथ उस वक्त हुआ होता, जब मैं स्कूल या कॉलेज में थी, तो मैं कल्पना भी नहीं कर सकती कि मैं इससे कैसे निपट पाती… इससे पहले कि हममें से कुछ और लोग इस तरह की आइडेंटिटी थेफ़्ट की चपेट में आएं, हमें एक कम्युनिटी के तौर पर तत्काल इससे निपटने पर ध्यान देना होगा…”

 

इसी बीच डीपफेक वीडियो में दिख रहीं असल शख्सियत जारा पटेल का भी रिएक्शन आया है जिसके चलते यह मामला और भी ज्यादा चर्चा में है. वीडियो के तेजी से वायरल होने के बाद ब्रिटिश इंडियन जारा ने कहा कि इस डीपफेक वीडियो कॉन्ट्रोवर्सी में उनका कोई रोल नहीं है.

 

भारतीय मूल की ब्रिटिश इन्फ्लुएन्सर ज़ारा पटेल ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, “नमस्कार… मेरी जानकारी में आया है कि किसी ने मेरे शरीर और एक लोकप्रिय बॉलीवुड अभिनेत्री के चेहरे का इस्तेमाल कर एक डीपफेक वीडियो बनाया है… इस डीपफेक वीडियो से मेरा कोई ताल्लुक नहीं है, और जो हो रहा है, उससे मैं बेहद व्यथित और नाराज़ हूं…”