Hindi Newsportal

दोपहर 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55% और मिजोरम में 52.73% हुआ मतदान

voting: फाइल फोटो
0 957

दोपहर 1 बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55% और मिजोरम में 52.73% हुआ मतदान

 

देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होना है इनमें से दो राज्यों (छत्तीसगढ़ और मिजोरम) में आज यानी 7 नवंबर को वोटिंग हो रहा है। दोनों राज्यों में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई है। ऐसे में दोपहर एक बजे तक छत्तीसगढ़ में 44.55% और मिजोरम में 52.73% मतदान हो चुका है।

गौरतलब है कि मिजोरम विधानसभा की 40 सीटों के लिए आज वोटिंग है, वहीं छत्तीसगढ़ में भी पहले चरण का मतदान होगा, जिसमें 20 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। मिजोरम और छत्तीसगढ़ की सीटों पर मतदान के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और वोटर सुबह से ही अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए कतार में खड़े दिख रहे हैं।

मिजोरम में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 8.57 लाख से अधिक मतदाता 174 उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेंगे। वहीं, छत्तीसगढ़ में हो रहे पहले चरण की वोटिंग में नक्सल प्रभावित बस्तर संभाग और राजनांदगांव सहित चार अन्य जिलों के 20 सीटों में राज्य के 40,78,681 मतदाता 223 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।