Hindi Newsportal

रमवां स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट हुआ बाधित

0 506

रमवां स्टेशन के पास बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी, दिल्ली-हावड़ा रेल रूट हुआ बाधित

 

यूूपी के फतेहपुर से एक बड़े रेल हादसे की खबर आ रही है। यहाँ रमवां स्टेशन के पास आज सुबह एक मालगाड़ी के 29 वैगन पटरी से उतर गए हैं, एक-दूसरे से टकराते हुए डिब्बे आसपास के ट्रैक पर पहुंच गए। जिससे ट्रैक क्षतिग्रसत होने से रेल रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद हो गया है। इससे हावड़ा-दिल्ली जाने वाली ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया हैं। बता दें यह हादसा आज सुबह करीब 10:30 पर हुआ।

 

 

रविवार की सुबह करीब 10:26 बजे फतेपुर के रमवां स्टेशन के करीब एक मालगाड़ी अपनी गति से गुजर रही थी। कुछ दूर चलने के बाद स्टेशन के पास ही मालगाड़ी के 29 डिब्बे पटरी से उतर गए और पूरा ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। एक-दूसरे से टकराते हुए वैगन आसपास के ट्रैक पर पहुंच गए। हादसे में रेल लाइन के स्लीपर व पटरियां उखड़ गई हैं। इससे 20 ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।

हादसे के बाद खाागा और प्रयागराज के बीच चौरीचौरा, महानंदा, मूरी, कालका, नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक दिया गया है। डाउन उधमपुर एक्सप्रेस रोकी गई है। डाउन वंदे भारत बिंदकी रोड स्टेशन में रोक दी गई है। कंट्रोल रूम से मिली इस सूचना पर रेलवे अफसरों में खलबली मच गई और तत्काल तकनीकी स्टाफ को मौके पर भेजा गया। रेलवे के अफसरों ने बताया कि प्रयागराज और जिला मुख्यालय से अफसर भी मौके पर गए हैं। बहाली काम जारी है।