Hindi Newsportal

यूपी : बलिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, मामले में 6 गिरफ्तार, CM योगी ने की 10 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा

File Image
0 590

उत्तरप्रदेश में गुंडों की मनमानी और कारनामे आये दिन प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को कटघरे में खड़ा कर देते है। अब उत्तरप्रदेश में बलिया के एक पत्रकार की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी है। पत्रकार वह के एक प्राइवेट टीवी चैनल में कार्यरत था और उसका नाम रतन कुमार सिंह था जिसकी उम्र 42 वर्ष बताई जा रही है।

पत्रकार रतन कुमार सिंह

पत्रकार की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो भाग निकले। घटना के बाद पहुंचे एसपी देवेंद्र नाथ, समेत कई अधिकारी तहकीकात में रात भर जुटे रहे।फिलहाल इस मामले में अभी तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

क्यों की गयी हत्या ?

एसपी देवेंद्र नाथ का कहना है कि , ‘थाना फेफना अंतर्गत ग्राम फेफना में रतन कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ग्राम प्रधान के दरवाजे पर इन्हें गोली मारी गई। बताया जाता है कि दिसंबर में पुआल रखने को लेकर विवाद हुआ था। इनके पट्टीदारों में मारपीट हुई थी। अरविंद सिंह और दिनेश सिंह इनके पट्टीदार हैं, जिनमें झगड़ा हुआ था। उस समय केस दर्ज हुआ था और कार्रवाई की गई थी।’

जिसके बाद सोमवार को एक लड़का रतन सिंह को बुलाकर ग्राम प्रधान के घर के पास ले गया। वहां अरविंद सिंह और दिनेश सिंह के परिजन और सहयोगियों ने पहले डंडे से, फिर गोली मारकर पत्रकार की हत्या कर दी। ये व्यक्तिगत दुश्मनी का मामला है जिसका पत्रकारिता से कोई सम्बन्ध नहीं।

ये भी पढ़े : 8 बार के ओलंपिक चैंपियन उसेन बोल्ट भी कोरोना संक्रमित – साझा किया वीडियो

CM ने जताया दुःख, कड़ी कार्यवाही के निर्देश के साथ 10 लाख की आर्थिक सहायता का एलान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतक पत्रकार के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही उन्होंने उनके परिवार को 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अलावा आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं।

प्रियंका गाँधी ने साधा योगी पर निशाना।

घटना के बाद विपक्ष ने न केवल प्रदेश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया बल्कि लोगों ने भी क़ानून व्यवस्था को लेकर अपना गुस्सा और आक्रोश ज़ाहिर किया।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram