Hindi Newsportal

आपसी झगड़े का बदला लेने बरेली में अजीबोगरीब साजिश, पड़ोसी को जेल भिजवाने के लिए घर में रख दिए 16 देसी बम

0 477

उत्‍तर प्रदेश आये दिन अपने कारनामों, गुंडाराज और क़ानून व्यवस्था को लेकर चर्चा में रहता है। मगर अब उत्तरप्रदेश के बरेली से ऐसी घटना सामने आयी है जिसे न केवल पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है बल्कि जनता में भी डर का माहौल बन गया है। दरअसल उत्तरप्रदेश के बरेली में पुलिस को गांव खैलम में मुखबिर द्वारा गुप्त सूचना मिली। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने जांच और छान बीन की तो पुलिस के ही होश उड़ गए। दरअसल पुलिस को एक बन्द मकान में 16 देसी बम बरामद हुए। फिलहाल बम निरोधक दस्ते ने इन बमों को निष्क्रिय करने के बाद सैम्पल जांच के लिए लैब भेज दिया है।

क्या है पूरा मामला ?

इस बम कांड का खुलासा करते हुए एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बीते दिनों अलीगंज थाने पर खान सिंह के मकान में बम रखने की सूचना मिली जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा लिख कर जांच शुरू कर दी. पुलिस को जांच में पता चला कि गांव के ही बबलू, जयवीर और हलीम ने खान सिंह नामक एक युवक को फंसाने के लिए उसके घर में बम रख दिए थे. उनका मकसद था कि पुलिस को सूचना देकर खान सिंह को गिरफ्तार करा देंगे या फिर काम करते समय अचानक बम फट जाएगा तो खान सिंह का नुकसान हो जाएगा.

ये भी पढ़े : यूपी : बलिया में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, मामले में 6 गिरफ्तार, CM योगी ने की 10 लाख आर्थिक सहायता की घोषणा

बदला लेने के लिए शख्स के घर में रख दिए 16 देसी बम।

दरअसल मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने खान सिंह के घर पर 22 अगस्त को छापा मारा। उसके घर से 16 सुतली बम बरामद किए गए। तब खान सिंह ने पुलिस को बताया था कि वह अपने परिवार के साथ दूसरे मकान में रहता है. इस मकान में जानवरों के लिए भूसा भरा रहता है. इसके बाद छानबीन में जुटी पुलिस ने मुखबिर की तलाश शुरू की, तब गांव के ही तीन लोगों के नाम सामने आये। छानबीन में पुलिस को ये भी पता चला कि इनमें बबलू और जयवीर खान सिंह से खुन्नस खाते थे जिसके चलते बदला लेने के लिए ये पूरा कांड रचा गया।

असल दोषी अब पुलिस के हत्थे, भेजा गया जेल।

एसएसपी के मुताबिक कुछ दिनों पहले खान सिंह ने बबलू और जयवीर को गांव के मंदिर के पास खड़े रहने पर टोक दिया था, जिसको लेकर इन तीनों में कहासुनी भी हुई थी. उसके बाद बबलू और जयवीर ने खान सिंह से बदला लेने का सोच लिया. इन तीनों आरोपियों का उद्देश्य था कि खान सिंह के घर में बम रखकर वे पुलिस को इसकी सूचना देंगे. पुलिस खान सिंह को दोषी मानते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लेगी और इस तरह उनका बदला पूरा हो जाएगा. लेकिन पुलिस ने अपनी जांच में खान सिंह को निर्दोष पाया और असल दोषियों को पकड़ लिया।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram