Hindi Newsportal

यूपी के कुशीनगर में मातम में बदली शादी कि खुशियां

0 1,253

मामला उत्तर प्रदेश के कुशीनगर (Kushinagar) का है जहां बुधवार रात शादी समारोह के दौरान एक हादसे ने सबका दिल दहला दिया, देर रात शादी समारोह के जश्न के दौरान कुएं का स्लैब अधिक वजन होने के कारण टूट गया जिसके चलते बच्चों समेत कई महिलाएं कुएं में गिर गईं. दुर्घटनावर्श महिलाओं और बच्चों समेत 13 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक, शादी में महिलाएं और बच्चे एक पुराने कुएं पर बैठे थे जिसका स्लेब पहले से ही कमज़ोर था, अधिक वजन होने के कारण वो टूट गया और उसके ऊपर बैठे सभी लोग कुएं में जा गिरे. घटना के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जहां 13 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.

वहीं इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है.”

 

 

आपको बतादें कि जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में करीब 10 अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है साथ ही मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता देने की बात भी कही है.