Hindi Newsportal

यूक्रेन युद्ध की पहली वर्षगांठ: कीव में ज़ेलेंस्की से मिलने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन

0 324

कीव: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सोमवार को पोलैंड की अपनी प्रस्तावित यात्रा से पहले अचानक कीव का दौरा किया. AFP के अनुसार अपनी इस यात्रा के दौरान बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से भी मुलाकात की है.

यह यात्रा यूक्रेन पर रूस के पूर्ण पैमाने पर आक्रमण के एक साल पूरा होने से पहले हो रही है. यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को कीव में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ देखा गया.

 

बता दें कि बाइडेन का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. अभी तक रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान अमेरिका दूर से ही यूक्रेन को मदद करता रहा है. इस युद्ध के दौरान ऐसे कई मौके आए जब जो बाइडेन ने ऐलान किया कि वह यूक्रेन के साथ हर हाल में खड़े रहेंगे. जानकार मान रहे हैं कि बाइडेन का इस समय यूक्रेन का दौरा कहीं ना कहीं यूक्रेन को अमेरिका से मिल रहे समर्थन को व्यापक तौर पर दिखाने की कोशिशों का हिस्सा है.