Hindi Newsportal

यूक्रेन के रिहयशी इलाकों में रूस की गोलाबारी तेज़, सैटेलाइट इमेज में खुलासा

0 413

Ukraine-Russia War: रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. रूस लगातार यूक्रेन को अपने कब्जे में करने की पुरजोर कोशिश में है. इस युद्ध के तीसरे हफ्ते तक रूस ने यूक्रेन के कई रिहायशी शहरों पर हमला करके उन्हे तबाह कर दिया है.

इस दौरान रूसी लशकर के यूक्रेन की राजधानी कीव के नजदीक पहुंचने की सैटेलाइट तस्वीरें आनी शुरु हो गई है. गौरतलब है, एक निजी अमेरिकी कंपनी मैक्सार टेक्नोलॉजीज द्वारा साझा की गई लेटेस्ट सैटेलाइट तस्वीरों के अनुसार रूस की सेना कीव के करीब तैनात हो रही है. इन तस्वीरों के अनुसार रूस ने यूक्रेन के रिहायशी इलाकों में भी फायरिंग तेज कर दी है.

वहीं अमेरिका भी रूस पर पाबंदियां लगाता जा रहा है. बता दें कि अब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस की घेराबंदी के लिए 12 हजार फौजियों को भेजा है. साथ ही कहा कि हम यूक्रेन को लेकर तीसरा विश्व युद्ध नहीं चाहते हैं.