Hindi Newsportal

स्मृति-हरमन की सेन्चुरी ने टीम को दिलाई जीत, वेस्टइंडीज को 155 रनों से हराया

Pic Credit: BCCI Women

0 494

महिला विश्वकप:  भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे मैच में इंडिया की ओर से इतिहास रच दिया गया है. वेस्टइंडीज़ (Ind Vs Wi) के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को पहले बल्लेबाजी करते हुए 318 रनों का लक्ष्य दिया है

भारत की ओर से स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के अलावा हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने इस मैच में सेंचुरी जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. वर्ल्डकप से पहले दोनों की फॉर्म को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे थे, लेकिन अब जब सबसे बड़ा चैलेंज आया तो टीम की सीनियर्स प्लेयर्स ने ये धमाका किया है.

आपको बतादें कि भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ आज महिला विश्वकप के तीसरे मैच को भारत ने 155 रनों से जीत लिया है. इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. वेस्टइंडीज अभी तक अपने दोनों मैच जीतकर आई थी. पर इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की जीत का सफर खत्म हुआ साथ ही झूलन गोस्वामी ने  विश्वकप में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बना दिया है.