Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: स्टंट करते बुलडोजर के इस वीडियो का यूपी में बीजेपी की जीत से नहीं है कोई संबंध, फर्जी दावे के साथ वायरल हुआ यह वीडियो

0 787

फैक्ट चेक: स्टंट करते बुलडोजर के इस वीडियो का यूपी में बीजेपी की जीत से नहीं है कोई संबंध, फर्जी दावे के साथ वायरल हुआ यह वीडियो

 
यूपी विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से भाजपा का परचम लहराया, 10 मार्च को निकले नतीजों के बाद भाजपा में जश्न का माहौल है। इस बार के चुनावों में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बुलडोजर’ की चर्चा खूब हुई। दरअसल इस बार के चुनाव में बीजपी ने अपराधियों और माफिया के खिलाफ ‘बुलडोजर’ चलाने का स्लोगन दिया गया था। इसी कारण भाजपा कार्यकर्ताओं की जीत के जश्न में बुलडोज़र का काफी अहम रोल देखने को मिला। ऐसे में भाजपा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के बुलडोज़र के साथ जश्न मानते हुए कई वीडियो वायरल हुए।

 

ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है। वीडियो में एक बुलडोज़र को कुछ लोगों के बीच एक हिंदी गाने में स्टंट करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो को फेसबुक पर यूपी में योगी की जीत के जश्न के साथ जोड़कर शेयर करते हुए लिखा गया है, “बुलडोजर बाबा जिंदाबाद, Up में बुलडोजर की खुशी का ठिकाना नहीं “।

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक 
 
न्यूज़मोबाइल ने अपनी शुरुआती पड़ताल में पाया कि यह वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि यूपी चुनाव से काफी पहले का है।

 

क्या वायरल वीडियो यूपी में बीजेपी की जीत के जश्न से संबंधित है? इस बात का सच जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।

 

खोज के दौरान हमें बुलडोज़र का यह वायरल वीडियो made in china.com नामक वेबसाइट पर मिला। वेबसाइट पर प्राप्त वीडियो को अगस्त 04, साल 2020 को अपलोड किया गया था।
वेबसाइट पर मिले वीडियो को देखने पर हमने जाना कि, बुलडोज़र किसी अन्य भाषा के गाने पर स्टंट कर रहा है। इसके अतिरिक्त हमने पाया कि वीडियो में स्टंट दिखाते बुलडोज़र पर LOVOL नाम की कंपनी का लेबल छापा हुआ।
उपरोक्त वेबसाइट पर प्राप्त हुई वीडियो क्लिप से यह साफ़ हो गया कि स्टंट दिखाते बुलडोज़र का यह वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं है। इसलिए वीडियो की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खंगालना शुरू किया।

 

हमने गूगल पर “Lovol Bulldozer Dancing” कीवर्ड्स से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें स्टंट दिखाते बुलडोज़र का यह वायरल वीडियो Cruking.com नामक वेबसाइट पर मिला। बता दें वेबसाइट पर प्राप्त वीडियो को दिसंबर 03, 2021 को अपलोड किया गया है। हालांकि वेबसाइट पर वीडियो के बारे में कोई खास जानकारी नहीं प्राप्त हुई, लेकिन एक बात साफ़ हुई कि उक्त वायरल वीडियो यूपी चुनाव के दौरान का नहीं है।
वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमें पता चला कि यह वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि पुराना है। इसके साथ ही इस वीडियो का यूपी चुनावों से कोई संबंध नहीं है।
You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.