Hindi Newsportal

मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है. मैं क्या करूं ? 6 साल की बच्ची ने पीएम मोदी को लिखा भावुक खत

PM Modi (file image)
0 354

कन्नौज: बढ़ती महंगाई को देखते हुए सरकार को अपने खिलाफ आंदोलन और पीएम को शिकायतों का सामना करना ही पड़ता है, लेकिन कन्नौज की पहली कक्षा में पढ़ रही छह साल की एक बच्ची के एक शिकायत पत्र ने सोशल मीडिया पर बवाल कर दिया है.

 

यूपी के कन्नौज जिले स्थित छिबरामऊ निवासी कृति दुबे ने हाल ही में कॉपी-किताबों, रबर और पेंसिल के बढ़ते दामों से परेशान होकर बच्ची ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर अपने मन की बात कही साथ ही अपनी मम्मी के गुस्से को भी साझा किया.

 

पीएम को लिखी चिट्ठी में बच्ची ने लिखा- ‘मेरा नाम कृति दुबे है. मैं कक्षा एक में पढ़ती हूं. मोदी जी आपने बहुत मंहगाई कर दी है. यहां तक पेंसिल, रबर तक महंगी कर दी है और मेरी मैगी भी दाम बढ़ा दिए हैं. अब मेरी मां पेंसिल मांगने पर मारती है. मैं क्या करूं ? दूसरे बच्चे मेरी पेंसिल चोरी कर लेते हैं.’

 

यूपी के कन्नौज जिले स्थित छिबरामऊ निवासी कृति दुबे नाम की एक बच्ची सुप्रभाष अकादमी में कक्षा एक में पढ़ती हैं. कृति दुबे की इसी चिट्ठी को परिवार ने पोस्ट कर दिया और यह चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.

 

छिबरामऊ के एसडीएम अशोक कुमार ने संवाददाताओं से कहा कि उन्हें इस छोटी बच्ची के पत्र के बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से पता चला. उन्होंने कहा, “मैं किसी भी तरह से बच्ची की मदद करने के लिए तैयार हूं और यह सुनिश्चित करने की पूरी कोशिश करूंगा कि उसका पत्र संबंधित अधिकारियों तक पहुंचे.”