Hindi Newsportal

मानसून ने बरपाया कहर, मध्य प्रदेश में लगातार बारिश और बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत

0 281

नई दिल्ली: मानसून ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. जोरदार बारिश ने गर्मी से तो लोगों को राहत दी है पर लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.

 

मध्य प्रदेश में हो रही पिछले 24 घंटों की लगातार बारिश और बीजली गिरने से करीब 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं गुजरात में भी बारिश ने लोगों का बुरा हाल कर रखा है. वहीं महाराष्ट्र के पुणे में भारी बारिश हुई जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली. तस्वीरें वडगांव ब्रिज और पुणे-बैंगलोर हाईवे की हैं.

 

मौसम विभाग के मुताबिक- पूरी दिल्ली और एनसीआर (लोनी देहात, हिंडन एएफ स्टेशन, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा) नरवाना, बरवाला, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, के आसपास और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी. फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) नजीबाबाद, बिजनौर, चांदपुर, अमरोहा (यूपी) महावा (राजस्थान) में भी बारिश की बात कही गई है.

 

बता दें कि मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के बीच बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई. इस बीच, मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 52 में से 33 जिलों में मूसलाधार बारिश होने का अनुमान जताते हुए सोमवार को ‘ऑरेंज’ अलर्ट जारी किया.

 

आईएमडी ने इन 33 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और आमजन एवं अधिकारियों को किसी भी स्थिति से निबटने के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. उसने कहा कि इस दौरान इन 33 जिलों में 64.5 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक वर्षा होने की संभावना है.