Hindi Newsportal

माता-पिता की डांट से घर से भागी फेमस YouTuber ‘Bindass Kavya’, इटारसी रेलवे स्टेशन पर मिली

0 268

भोपाल: महाराष्ट्र के औरंगाबाद से लापता हुई 16 वर्षीय यूट्यूबर लड़की (‘बिंदास काव्या’) मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में मिली.

 

इटारसी जीआरपी के सब-इंस्पेक्टर विभेंदु व्यंकटेश टांडिया ने जानकारी देते हुए कहा, कि राजकीय रेलवे पुलिस को सूचना मिली कि किशोरी, जिसके यूट्यूब चैनल ‘बिंदास काव्या’ पर 44 लाख सब्सक्राइबर हैं, अपने माता-पिता की डांट के बाद घर से निकल गई है.

 

उन्होंने कहा कि जीआरपी ने उसे शनिवार को भुसावल से आ रही कुशीनगर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में पाया और बाद में उसे उसके परिवार को सौंप दिया.

 

औरंगाबाद के छौनी थाना क्षेत्र से बच्ची के लापता होने की सूचना मिलने के बाद जीआरपी ने महाराष्ट्र जिले से करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित इटारसी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेनों में चेकिंग तेज कर दी थी.

 

उन्होंने कहा कि लड़की की तस्वीरों के आधार पर ट्रेनों की जांच के दौरान जीआरपी ने उसे ट्रेन के डिब्बे में पाया.