Hindi Newsportal

पूरे उत्तर भारत में ‘आतंकवादी गिरोहों’ के खिलाफ NIA की छापेमारी

(Photo/ANI)

0 241

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सोमवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या से जुड़े संदिग्ध ‘आतंकवादी गिरोहों’ के खिलाफ दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में 50 स्थानों पर तलाशी ली.

जानकारी के अनुसार, एनआईए ने हरियाणा, पंजाब और दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में विभिन्न तलाशी अभियानों का नेतृत्व किया. सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल आतंकी गिरोहों से कथित रूप से जुड़े संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए तलाशी ली गई थी.

 

हरियाणा के यमुनानगर में गैंगस्टर काला राणा के घर पर भी एनआईए की टीम पहुंची है. राणा के घर के बाहर भारी पुलिसबल तैनात है और उनके मां-पिता से पूछताछ हो रही है. मजीठा रोड पर गैंगस्टर शुभम के घर भी एनआईए की रेड हो रही है. एनआईए की टीम उनके घर की तलाशी ले रही है.

 

वहीं पंजाब के मुक्तसर में गोल्डी बरार के घर पर और गुरदासपुर में जग्गू भगवानपुरिया के घर पर रेड हो रही है. दोनों ही सिद्धू मूसेवाला केस में आरोपी हैं.