Hindi Newsportal

भारत और नीदरलैंड के बीच मुक़ाबला आज, बेंगलुरु में होगी दोनों टीमों की भिड़ंत, ऐसे हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

इमेज सोर्स: सोशल मीडिया
0 396

भारत और नीदरलैंड के बीच मुक़ाबला आज, बेंगलुरु में होगी दोनों टीमों की भिड़ंत, ऐसे हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

 

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के टूर्नामेंट का 45वं मुकाबला आज यानी रविवार को भारत और नीदरलैंड के बीच होगा। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि वर्ल्ड 2023 के इस टूर्नामेंट में नीदरलैंड का यह आखिरी मैच होगा। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाही वाली टीम इंडिया इस विश्व कप में लगातार 8 मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। सेमी फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम का सामना न्यूजीलैंड से होगा।

कैसी होगी पिच 

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच विकेट बैटिंग फ्रेंडली रहने वाली है। यहां गेंद अच्छे से बल्ले पर आएगी। यहां की बाउंड्रीज छोटी है, ऐसे में खूब छक्के भी बरस सकते हैं। अगर टीम इंडिया यहां पहले बल्लेबाजी करती है तो रनों का पहाड़ खड़ा हो सकता है। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अब तक कुल 27 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें 13 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है। वहीं 14 बार रन चेज़ करने वाली टीम ने सफलता हासिल की है। वैसे, यहां पर टॉस जीतने वाली टीम रन चेज़ करना ही पसंद करती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 

भारत 

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी.

नीदरलैंड 

मैक्स ओ’डोव्ड, वास्ले बर्रेसी, कॉलिन एकरमैन, तेजा निदामनुरू, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/ WK), साकिब जुल्फिकार, बास डी लीडे, लोगान वान बीक, आर्यन दत्त, पॉल वान मीकेरेन.