Hindi Newsportal

भाजपा सदस्यता अभियान: सपना चौधरी भाजपा में हुईं शामिल

0 591

भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान ज़ोरों पर है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने शनिवार को वाराणसी से की थी. इस अभियान के तहत मशहूर डांसर सपना चौधरी भाजपा से जुड़ चुकी हैं.

जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली बीजेपी के सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी महासचिव रामलाल और मनोज तिवारी की मौजूदगी में सपना चौधरी बीजेपी में शामिल हुईं.

सपना चौधरी के अलावा दिल्ली में डीसीपी रहे एलएन राव भी भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने भी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता हासिल की.

माना जा रहा है कि दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सपना चौधरी का भाजपा में शामिल होने से पार्टी को चुनावी फायदा मिल सकता है। विधानसभा चुनाव के दौरान सपना इन दोनों राज्यों में चुनाव प्रचार भी कर सकती हैं.

बता दें कि सपना चौधरी के भाजपा में शामिल होने की अटकलें लोकसभा चुनावों के दौरान भी उठी थीं, जब प्रचार के दौरान वह उत्तर पूर्व दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी मनोज तिवारी के विशाल रोड शो में उनके साथ नज़र आयीं थी.

इसके साथ ही लोकसभा चुनाव शुरू होने से पहले उनके कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें तेज़ हो गयी थी. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ उनकी काफी तस्वीरें वायरल भी हुई थी, जिसके बाद अंदेशा लगाया जा रहा था कि सपना ने कांग्रेस की सदस्यता ले ली है. हालांकि उन्होंने इससे इंकार करते हुए कहा था कि वो केवल एक कलाकार है और अभी राजनीति से जुड़ने की उनकी कोई मंशा नहीं है.

ALSO READ: जानिए क्यों ‘गुलाबी शहर’ जयपुर को यूनेस्को ने दिया विश्व धरोहर का…

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने देश भर में सदस्यता अभियान चला रखा है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने 6 जुलाई, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी की जयंती के दिन अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से की थी.

जहां पीएम मोदी ने इस अभियान की शुरुआत वाराणसी से की, वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जयपुर में, हैदराबाद में भाजपा प्रमुख और गृह मंत्री अमित शाह और नागपुर में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी इस अभियान का नेतृत्व करेंगे.

पार्टी सूत्रों के अनुसार फिलहाल 10 करोड़ से अधिक सदस्य पार्टी का हिस्सा है – उनमें से 1.34 करोड़ से अधिक उत्तर प्रदेश में ही हैं. अकेले यूपी में, पार्टी का लक्ष्य लगभग 40 लाख नए सदस्यों को जोड़ने का है. हालाँकि, इन नए सदस्यों को जोड़ने के लिए पार्टी का ध्यान समाज के निचले तबके पर रहेगा. भाजपा नेतृत्व शहरी और मध्यम वर्ग के क्षेत्रों से आगे बढ़कर गरीबों तक पहुंचना चाहता है.