Hindi Newsportal

INDvsWI 1st T20: टी20 में जीत के लिए तैयार रोहित ब्रिगेड, जानिए कब और कितने बजे होगा मुकाबला

(Photo/@BCCI)

0 261

INDvWI T20: वेस्टइंडीज को वनडे में उस ही की जमीन पर धूल चटाने के बाद टीम इंडिया अब टी-20 में भी अपना हुनर दिखाने के लिए तैयार है.

 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरूआत शुक्रवार यानि आज 29 जुलाई से होगी. वनडे में 3-0 से जीत का स्वाद चख चुकी टीम इंडिया अब टी20 में भी अपने रंग दिखाने की पूरी कोशिश करेगी.

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे लीग से ब्रेक लेने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी-20 में टीम की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उनके साथ हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी कैरेबियाई टीम के लिए चुनौती पैदा कर सकते हैं.

 

विराट कोहली ने इस टी-20 लीग से अपने आप को रेस्ट दिया है, ऐसे में श्रेयस अय्यर के पास मौका है कि वह टीम में अपनी जगह पाने के लिए अच्छा प्रदर्शन कर सकें. इसके अलावा, वरिष्ठ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी भी ब्रेक पर हैं, हर्षल पटेल और अवेश खान संभावित रूप से भुवनेश्वर कुमार और सीनियर ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ मुकाबले में सहयोग करते नजर आ सकते हैं।

 

कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

  • पहला टी20- ब्रायन लारा स्टेडियम, तारौबा, त्रिनिदाद- 29 जुलाई, 8 बजे से शुरू
  • दूसरा टी 20 – वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्स- 1 अगस्त,8 बजे से शुरू
  • तीसरा टी20 – वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्स- 2 अगस्त, 8 बजे से शुरू
  • चौथा टी20 – फ्लोरिडा- 6 अगस्त, 8 बजे से शुरू
  • पांचवां टी20- फ्लोरिडा-7 अगस्त, 8 बजे से शुरू