Hindi Newsportal

42वें दीक्षांत समारोह में पीएम मोदी ने मेधावियों को गोल्ड मेडल से नवाजा

(Photo/ANI)

0 600

तमिलनाडु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. इस अवसर पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन और तमिलनाडु के राज्यपाल आर. एन. रवि भी प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहे.

 

पीएम मोदी ने अन्ना विश्वविद्यालय में 42वें दीक्षांत समारोह के दौरान छात्रों को डिग्री प्रदान कर अपने संबोधन में कहा- अन्ना विश्वविद्यालय के 42वें दीक्षांत समारोह में आज स्नातक करने वाले सभी लोगों को बधाई देता हूं. आपने अपने दिमाग में पहले से ही अपने लिए एक भविष्य बना लिया होगा. इसलिए आज का दिन उपलब्धियों का ही नहीं आकांक्षाओं का भी है.

पीएम ने व्यापार की गति पर जोर देते हुए अपने संबोधन में आगे कहा, पिछले वर्ष भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता बन गया. नवाचार जीवन का एक तरीका बनता जा रहा है. पिछले 6 वर्षों में, मान्यता प्राप्त स्टार्टअप्स की संख्या में 15,000 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. 2016 में सिर्फ 470 से, इनकी संख्या अब लगभग 73,000 है. जब उद्योग और नवाचार के क्षेत्र में देश अच्छा करते हैं, तो निवेश आता है.

 

पिछले साल भारत को 83 अरब डॉलर से ज्यादा का रिकॉर्ड FDI मिला था. हमारे स्टार्ट-अप्स को भी महामारी के बाद रिकॉर्ड फंडिंग मिली. इन सबसे ऊपर अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की गति में भारत की स्थिति अब तक के सबसे अच्छे स्तर पर है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी