Hindi Newsportal

बीजेपी के संसदीय बोर्ड में बड़ा फेरबदल, नितिन गडकरी और शिवराज सिंह चौहान संसदीय बोर्ड से बाहर

0 366

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के संसदीय बोर्ड में बुधवार को बड़ा फेरबदल हुआ. इस फेरबदल में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भाजपा की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था से हटा दिया गया है.

 

इसमें पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा, सर्बानंद सोनोवाल, के लक्ष्मण को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जगह बोर्ड में शामिल किया गया है.

 

नए लोगों में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, इकबाल सिंह लालपुरा, सुधा यादव, के लक्ष्मण और सत्यनारायण जटिया शामिल हैं. क्षेत्रीय और सामाजिक प्रतिनिधित्व के मामले में शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था को विविध बनाने के लिए पार्टी द्वारा यह कदम उठाया गया था.

 

निकाय की अध्यक्षता भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह और बीएल संतोष शीर्ष निकाय के सदस्यों में से हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले महीनों में होने वाले अहम चुनाव को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है.