Hindi Newsportal

सीएम केजरीवाल ने किया ‘मेक इंडिया नंबर वन’ कैंपेन का आगाज

0 365

दिल्‍ली: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को दिल्‍ली के तालकटोरा स्‍टेडियम में ‘मेक इंडिया नंबर वन’ कैंपेन का आगाज किया.

 

इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने कहा, एक समय ऐसा था जब भारत का डंका पूरी दुनिया में बजता था. हमें भारत को वापस दुनिया का नंबर 1 देश बनाना है. आज हम एक राष्ट्रीय मिशन की शुरूआत कर रहे हैं और उस मिशन का नाम है “मेक इंडिया नंबर 1

केजरीवाल ने कहा कि सिंगापुर हमसे 15 साल बाद आजाद हुआ और हमसे आगे निकल गया . जापान सेकंड वर्ल्‍डवार के दौरान तहस नहस हो गया लेकिन आज हमसे आगे रह गया है. भारत पीछे क्‍यों रह गए, भारत का हर नागरिक यह पूछ रहा है.  उन्‍होंने कहा कि भारत के लोग दुनिया के सबसे इंटेलीजेंट और मेहनती लोग हैं, भारत के लोग दुनिया के बेस्‍ट लोग हैं लेकिन फिर भी हम पीछे रह गए?” .

 

उन्होंने आगे कहा, दोस्तों अगर इन पार्टियों और नेताओं के भरोसे छोड़ दिया तो अगले 75 साल और पीछे रह जाएंगे. इनमें से किसी को अपना परिवार प्यारा है, किसी को अपना दोस्त प्यारा है, किसी को भ्रष्टाचार करना है तो किसी को देश लूटना है.