Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: 2021 में विश्वनाथ धाम के श्रमिकों के साथ भोजन कर रहे पीएम मोदी की तस्वीर को हालिया दिनों में भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल

0 2,836
फैक्ट चेक: 2021 में विश्वनाथ धाम के श्रमिकों के साथ भोजन कर रहे पीएम मोदी की तस्वीर को हालिया दिनों में भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल

 

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। यहाँ पीएम मोदी को एक जमीन पर बैठकर कुछ लोगों के साथ भोजन करते हुए देखा जा सकता है। वायरल तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर के निर्माण में शामिल श्रमिकों के साथ भोजन किया।

फेसबुक पर वायरल तस्वीर को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है किएक राजा ने ताजमहल बनाने वाले मजदूरों के हाथ कटवा दिए थे…. और एक राजा राम मंदिर बनाने वाले मजदूरों के साथ भोजन कर रहा है। *फर्क साफ है सत्य सनातन धर्म की जय “

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि साल 2021 के दौरान की है, साथ ही पीएम मोदी राम मंदिर के श्रमिकों के साथ नहीं बल्कि वाराणसी में विश्वनाथ धाम के श्रमिकों के साथ भोजन कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान हमने वायरल तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें News18 वेबसाइट पर दिसंबर 04, 2021 को प्रकाशित एक रिपोर्ट में वायरल तस्वीर मिली। रिपोर्ट के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की यह वायरल तस्वीर वाराणसी की जहाँ पीएम मोदी काशी विश्वनाथ धाम परियोजना के श्रमिकों के साथ भोजन कर रहे थे।

 

खोज के दौरान हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया एक ट्वीट भी मिला, जिसे उन्होंने दिसंबर 13, 2021 को किया था। इस दौरान उन्होंने वायरल तस्वीर के साथ कुछ अन्य तस्वीरें भी पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम परियोजना की सफलता के पीछे अनगिनत व्यक्तियों की कड़ी मेहनत है। आज के कार्यक्रम के दौरान मुझे उनका सम्मान करने और उनके साथ दोपहर का भोजन करने का अवसर मिला। भारत माता की इन गौरवान्वित संतानों को मेरा प्रणाम!

 

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि साल 2021 के दौरान की है। साथ ही पीएम मोदी राम मंदिर के निर्माण में शामिल श्रमिकों के साथ नहीं बल्कि कशी विश्वनाथ धाम परियोजना में सहयता करने वाले श्रमिकों के साथ भोजन कर रहे हैं।