Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर कॉमेडियन के वीडियो को असम के मंत्री का बताकर किया जा रहा है वायरल, पढ़ें पूरी खबर

0 726
फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर कॉमेडियन के वीडियो को असम के मंत्री का बताकर किया जा रहा है वायरल, यह है पूरी खबर

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक व्यक्ति समुदाय विशेष, धर्मांतरण और शहरों व स्थानों के नाम बदलने को लेकर कुछ तथ्य बताते हुए नज़र आरहा है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि वीडियो में जो कथित तथ्य बताते नज़र रहे व्यक्ति है वह असल में असम के एक मंत्री हैं।

फेसबुक के वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “आसाम के एक मंत्री का सबसे छोटा भाषण, जिसमे उन्होने बिना लाग लपेटके सब कुछ समझा दिया!* *सोचिये…समझिये…* *और अपनी contact लिस्ट में सबको भेजिए…* *अपने व्यक्तिगत क्षेत्र में, प्रभाव क्षेत्र में, लोगों को जागृत कीजिये…खत्म होने से पहले…* Sharukhan Khhan Pakhandi”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो में दिख रहे व्यक्ति असम के मंत्री नहीं बल्कि एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को देखने हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने अपनी पड़ताल आरम्भ की। इस दौरान हमने सबसे पहले वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल तथा कुछ संबंधित कीवर्ड्स के माध्यम से खोजना शुरू किया।

इस दौरान हमें Nitin Gupta नामक फेसबुक यूजर की प्रोफाइल पर वायरल वीडियो से मेल खाता एक लम्बा वीडियो मिला। जिसे जुलाई 25, 2021 को अपलोड किया गया है। प्राप्त वीडियो के वायरल वीडियो में दिख रहा शख्स Nitin Gupta है। 

इसके बाद हमने यह जानने का प्रयास किया कि वायरल वीडियो में दिख रहे शख्स क्या असम के मंत्री हैं। इसकी सच्चाई जानने के लिए हमने Nitin Gupta की प्राप्त फेसबुक प्रोफाइल को खंगाला शुरू किया। इस दौरान हमने जाना कि नितिन गुप्ता एक स्टैंडअप कमेडियन है।

 

 

इसके बाद हमें इंटरनेट पर Nitin Gupta की यूट्यूब चैनल तथा एक्स हैंडल पर भी मिला। जिससे यह साफ़ हो गया है कि नितिन गुप्ता एक स्टैंडअप कॉमेडियन हैं।

पड़ताल के दौरान हमने गूगल पर मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि साल 2021 का है। साथ ही वीडियो में दिख रहे शख्स असम के मंत्री नहीं है स्टैंडअप कमेडियन हैं।