Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: शिवलिंग पर पैर रख कर खड़े इस युवक की तीन साल पुरानी तस्वीर को शेयर कर भ्रम फ़ैलाने की कोशिस, पढ़ें पूरा सच 

0 1,242
  • फैक्ट चेक: शिवलिंग पर पैर रख कर खड़े इस युवक की तीन साल पुरानी तस्वीर को शेयर कर भ्रम फ़ैलाने की कोशिस, पढ़ें पूरा सच 

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, तस्वीर में एक युवक भगवान शिवलिंग पर पैर रखकर खड़ा हुआ दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को इन दिनों फेसबुक पर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया कि,” 3दिन के अंदर हाथ जोड़कर रोता हुआ नजर आयेगा अगर अच्छे से वायरल हुआ तो आप को हनुमान जी कि कसम है फैला दो! ” कुछ लोग इस तस्वीर को सांप्रदायिक रंग भी दे रहे हैं।

 

फेसबुक का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि कई दिन पुरानी है।

सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर को देखने पर हमें इसके पुराने होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने पड़ताल शुरू की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल तस्वीर फेसबुक पर अगस्त 09, 2019 को किए गए एक पोस्ट में मिली। पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

 

प्राप्त पोस्ट से हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि कई साल पुरानी है, इसलिए तस्वीर की पूर्णतः पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। जिसके बाद हमें वायरल तस्वीर पर आजमगढ़ पुलिस गया एक ट्वीट भी मिला। बता दें यह ट्वीट साल 2019 में किया गया था। ट्वीट के मुताबिक यह ममला जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर का है। जहां पुलिस ने इस युवक के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही कर दी है।

खोज के दौरान हमें अम्बेडकरनगर पुलिस का एक और ट्वीट मिला, जहां जानकारी देते हुए बताया गया है कि भगवन शिव की शिवलिंग पर पैर रख कर खड़े होकर फोटो खिचवाने वाले ऋषि कुमार और नीरज कुमार निवासी कोरझहा (हरिजन बस्ती) थाना अलापुर जिला अंबेडकर नगर के रहने वाले युवक हैं, जिनके खिलाफ पुलिस ने कारवाही कर दी है।

पड़ताल के दौरान हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि साल 2019 की है, जिसे इन दिनों अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है। बता दें पुलिस द्वारा वायरल तस्वीर वाले युवक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी की जा चुकी है।