Hindi Newsportal

मुकेश अंबानी का दावा, दिवाली तक चार शहरों में सेवा होगी शुरू

0 493

मुकेश अंबानी का दावा, दिवाली तक चार शहरों में 5 सेवा होगी शुरू

आज सोमवार को मुकेश अंबानी ने Jio 5G को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है। मुकेश अंबानी ने आम यूजर्स को 5जी  टेक्नोलॉजी लागू करने का करने का ऐलान किया।  उन्होंने जानकारी दी है कि देश के चार महानगरों में यह सर्विस दिवाली से मिलने लगेगी. उन्होंने कहा कि, कंपनी अगले साल दिसंबर तक पूरे देश में 5G सर्विस रोल आउट कर देगी।  

रिलायंस के 45वें एजीएम (Reliance AGM 2022 ) में कंपनी के चेयरमेन अंबानी ने बताया कि Jio की 5G होंगी यानी यूजर्स को सुपरफास्ट स्पीड से इंडरनेट (Superfast Internet Speed) मिलेगा। रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन को कम कीमत में पेश किया जाएगा। फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है, जिसमें 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट होगा। फोन में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल सकता है।

JIO देश में Stand Alone यानी SA बैंड पर 5G सर्विस मुहैया कराएगा यानी कंपनी 5G के लिए सेपरेट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कर रही है।  मुकेश अंबानी ने बताया कि बेहद सस्ता 5जी स्मार्टफोन विकसित करने के लिए गूगल के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिवाली 2022 तक हम दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के मेट्रो शहरों सहित कई प्रमुख शहरों में जीयो 5G लॉन्च करेंगे। दिसंबर 2023 तक, हम भारत के हर शहर, तालुका और तहसील में इसे वितरित करेंगे