Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: वायरल वीडियो में गाना गाते दिख रही पिता-पुत्री की जोड़ी को भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल

0 727
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो में गाना गाते दिख रही पिता-पुत्री की जोड़ी को भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल

किसी पार्क में गाते बजाते एक व्यक्ति और एक युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को मणिपुर में हो रही हिंसा से जोड़कर दावा किया जा रहा है कि नजर रहे दोनो लोगों में से एक मैतेई है और एक कुकी। इस वीडियो को सांप्रदायिक सौहार्द के तौर पर दिखाने की कोशिश की जा रही है।

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक शेयर कर इंग्लिश भाषा में कैप्शन लिखा,’ How lovely and melodious We are Humans first. Rest is notional One of them is a Kuki and the other is Meitei from sizzling Manipur. The beauty of diversity & Love….

हिंदी अनुवाद:

कितने प्यारे और मधुर हम पहले इंसान हैं। बाकी काल्पनिक है उनमें से एक कुकी है और दूसरा तपते हुए मणिपुर से मैतेई है। विविधता और प्रेम की सुंदरता…

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:  

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है।

वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल शुरू की। पड़ताल के लिए सबसे पहले पूरा वीडियो देखने के दौरान हमें इसके भ्रामक होने का शक हुआ। इसके बाद वीडियो को कुछ कीफ्रेम में तोड़कर एक फ्रेम को गूगल रिवर्स सर्च टूल की सहायता से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें सेकिनाह मुखिया नामक एक यूट्यूब चैनल पर मई, 2023 में अपलोड हुआ एक वीडियो मिला। इस वीडियो में वायरल वीडियो के अंश को देख सकते हैं। वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक यह गाना युवती ने अपने पापा के लिए गया है।

 

इसकी पुष्टि के लिए हमने Shekinah mukhiya कीवर्ड को फेसबुक पर खोजा। जहां हमें युवती का फेसबुक अकाउंट मिला। फेसबुक अकाउंट खंगालने पर पता चला कि वायरल पोस्ट को लेकर उन्होंने एक पोस्ट के जरिए इस पर सफाई दी है। उन्होंने लिखा है कि ‘हम पुष्टि कर सकते हैं कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति शकीना मुखिया और उनके पिता विकास मुखिया हैं। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि हम मणिपुर से नहीं हैं और कुकी या मैतेई समुदायों से हमारा कोई संबंध नहीं है।

पोस्ट में बताया गया है कि वीडियो में दिख रही युवती शकीना मुखिया है और व्यक्ति उसके पिता हैं। ये दोनो मणिपुर के नहीं हैं।

 

 

इस प्रकार हमारी पड़ताल में यह साफ हो गया कि वीडियो में दिख रहे लोग मैतेई या कुकी नहीं है। जानकारी के मुताबिक यह दोनों पिता और पुत्र। वायरल दावा गतल है।