Hindi Newsportal

राजस्थान: अगर लड़की के साथ की छेड़छाड़… तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

फाइल फोटो
0 461

राजस्थान: अगर लड़की को छेड़ा… तो नहीं मिलेगी राजस्थान में सरकारी नौकरी. जी हां महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध को लेकर राजस्थान सरकार एक्शन मोड में आ गई है. सीएम गहलोत ने यह साफ कर दिया है कि यदि कोई मनचला बच्चियों के साथ छेड़छाड़ में लिप्त है तो उसे सरकारी नौकरी नहीं दी जाएगी.

दरअसल, बीती रात कानून-व्यवस्था की बैठक में सीएम अशोक गहलोत ने अफसरों को महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के आदेश दिए गए. मुख्यमंत्री गहलोत ने बीती रात कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक बुलाई, जिसमें राजस्थान पुलिस के आला अधिकारी मौजूद रहे.

 

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि, राज्य सरकार ने फैसला किया है कि बालिकाओं एवं महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास एवं दुष्कर्म के आरोपियों एवं मनचलों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित किया जाएगा. इसके लिए मनचलों का भी पुलिस थानों में हिस्ट्रीशीटरों की तरह रिकॉर्ड रखा जाएगा एवं राज्य सरकार/ पुलिस द्वारा जारी किए जाने वाले इनके चरित्र प्रमाण पत्र पर यह अंकित किया जाएगा. ऐसे असमाजिक तत्वों का सामाजिक बहिष्कार करना आवश्यक है.