Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: नुक्कड़ नाटक के वीडियो को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल, जानें पूरा सच

0 494

फैक्ट चेक: नुक्कड़ नाटक के वीडियो को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर एक महिला को गोली मारे जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कार में बैठी महिला को भगवा रंग की धोती पहने एक व्यक्ति द्वारा कुछ लोगों की मौजूदगी में हमला किया जाता है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि केरल में आरएसएस समर्थक एक महिला को कुछ मुस्लिम लोगों ेंने गोली मार दी। इस वीडियो के साथ कांग्रेस की कर्नाटक जीत पर भी निशाना साधते हुए पार्टी पर मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप लगाया जा रहा है।

फेसबुक के वायरल पोस्ट, ‘केरल में RSS की समर्थक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी शांति दूतों द्वारा इसका विरोध कोई नहीं करेगा क्योंकि तब इन सब की की नानी मर जाती है संघ के खिलाफ बोलने वाले इनका विरोध करेंगे या नहीं अभी पूछ हो सकता है यह वीडियो पुरानी हो लेकिन पुरानी भी है तो भी इनका विरोध करो

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो असली घटना का नहीं बल्कि एक नुक्कड़ नाटक का है।

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए वीडियो के कीफ्रेम्स को कुछ कीवर्ड की सहायता से खोजने पर Dyfi Kalikavu MC नामक फेसबुक पेज से 8 सितम्बर 2017 को शेयर किया गया एक वीडियो प्राप्त हुआ। यह वही वीडियो है जो अभी वायरल है। वीडियो के कैप्शन को हिंदी में ट्रांसलेट करने पर पता चला कि यह एक ड्रामा वीडियो है, जिसे पत्रकार गौरी लंकेश की ह्त्या किए जाने के बाद नाट्य रूपांतरण किया गया है।

इतनी जानकारी मिलने के बाद कुछ कीवर्ड की सहायता से गूगल सर्च करने पर हमें NewsClickIN नामक यूट्यूब चैनल द्वारा करीब 5 साल पहले अपलोड किया गया वीडियो मिला। यह वही वीडियो है जो अभी वायरल हो रहा। इस वीडियो को उस समय भी गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा था। इस वीडियो में यह बताया गया है कि कर्नाटक की पत्रकार गौरी लंकेश की ह्त्या किए जाने के बाद आरएसएस के खिलाफ लोगों ने एक नाट्य रूपांतरण किया था।

हमारी पड़ताल में यह पता चला कि वायरल हो रहा वीडियो एक नाट्य रूपांतरण है. इसका वास्तविक घटना से सम्बन्ध नहीं है। इस वीडियो को गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।