Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: ट्रक में पकड़े गए कोल्हापुर के एक मदरसे के छात्रों के वीडियो को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल

0 633

फैक्ट चेक: ट्रक में पकड़े गए कोल्हापुर के एक मदरसे के छात्रों के वीडियो को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ हुआ वायरल

किसी ट्रक से कुछ बच्चों को उतारे जाने का एक वीडियो तेजी से वायरल है। दावा किया जा रहा है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में 63 रोहिंग्या मुस्लिम बच्चों को पश्चिम बंगाल से अवैध तरीके से एक मदरसे में पहुंचाया जा रहा था। इस वीडियो के जरिए केंद्र और पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधा जा रहा है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,’आखिर क्या है प्लान”..? बहुत बड़ी साजिश की जा रही है देश के हिंदुओं के साथ  महाराष्ट्र कोल्हापुर : 63 मुस्लिम बच्चों को ले जा रहा एक ट्रक आज दोपहर 2 बजे रुइकर कॉलोनी (कोल्हापुर) के पास पकड़ा गया. बच्चों ने बिहार से होने का दावा किया, लेकिन उनके पास पश्चिम बंगाल का रेलवे टिकट पाया गया। बांग्ला देश से रोहिज्ञा को पश्चिम बंगाल में प्रवेश कराया जाता हैं और वहां से देश भर में पहुंचाया जा रहा हैं । आखिर सरकार कर क्या रही हैं ? ‘।  

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने वीडियो के कीफ्रेम को कुछ कीवर्ड की सहायता से गूगल रिवर्स किया। हमें मेट्रो मुंबई नांमक यूट्यूब के एक वेरिफाइड चैनल पर यह वीडियो प्राप्त हुआ। गौर करने वाली बात है कि चैनल पर वीडियो को 6 दिन पहले अपलोड किया गया था। प्राप्त वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, “मदरसे में पढ़ने वाले 63 बच्चे ट्रक में मिले, बिहार-बंगाल से लाए गए थे महाराष्ट्र”. इस वीडियो रिपोर्ट को पूरा देखने पर पता चला कि ट्रक में मिले बच्चे रोहिंग्या नहीं बल्कि बिहार और बंगाल से लाये गए हैं, जो एक मदरसे में पढाई करते हैं।

कुछ कीवर्ड की सहायता से गूगल ओपन सर्च करने पर हमें इंडिया टीवी की एक खबर मिली। इस खबर में बताया गया है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक ट्रक से 63 बच्चों के मिलने की खबर से इलाके में सनसनी मच गई। कुछ हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस को इस बात की खबर दी थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया है कि ये बच्चे एक स्थानीय मदरसे के छात्र हैं।

बारीकी से खोजने पर हमें स्पेशल कवरेज नामक न्यूज़ संस्था की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि बरामद किये गए लड़के एक स्थानीय मदरसे में पढ़ने वाले छात्र हैं। इनमें से कई यूपी तो कई बच्चे बिहार और पश्चिम बंगाल के भी हैं। इन बच्चों को एक संस्था को सौंप दिया गया है, और पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

इस प्रकार हमारी जांच में इस बात का पता चलता है कि ट्रक से पकडे गए बच्चे रोहिंग्या नहीं बल्कि भारत के ही हैं, जो कोल्हापुर के एक स्थानीय मदरसे के छात्र हैं। हालांकि, अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।