Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: गुरुग्राम में एक तरफ़ा प्यार करने वाले आशिक़ द्वारा युवती हत्या के मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल

0 712
फैक्ट चेक: गुरुग्राम में एक तरफ़ा प्यार करने वाले आशिक़ द्वारा युवती हत्या के मामले में नहीं है कोई सांप्रदायिक एंगल

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करके दावा किया जा रहा है कि गुरुग्राम के एक गांव में मुस्लिम व्यक्ति ने एक हिंदू युवती की चाकू गोदकर हत्या कर दी। सोशल मीडिया यूजर्स लिख रहे हैं कि ‘मैने पहले भी कहा था की कोरोनावायरस से भी ज्यादा खतरनाक है यह लव जिहाद वायरस जो दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है गुरुग्राम के मल्हेड़ा गांव में एक अब्दुल ने हिंदू लड़की को चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी और वहां पर खड़े कुछ सेकुलर हिंदू वीडियो बनाते रहें’ 

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो को भ्रामक सांप्रदायिक एंगल के साथ वायरल किया जा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो क्लिप के साथ शेयर किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने इस मामले को लेकर गूगल पर कुछ कीवर्ड की सहायता से खोजा। इस दौरान हमें टीवी9 भारतवर्ष के यूट्यूब चैनल पर अपलोड हुआ एक वीडियो मिला।

 

उपरोक्त प्राप्त वीडियो में बताया गया है कि गुरुग्राम के पालम विहार में एक 19 साल की लड़की की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। यह हत्या लड़की की माँ के सामने की गई। हत्यारे राम कुमार नामक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक हत्यारे ने एकतरफा प्यार में लड़की की हत्या कर दी।

कुछ कीवर्ड को गूगल सर्च करने पर हमें आजतक द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट में पुलिस द्वारा दिए गए बयान का जिक्र किया गया है। जहां पुलिस ने साफ़ तौर पर यह बयान दिया है कि इस मामले में लड़का और लड़की दोनों ही हिन्दू है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें। रिपोर्ट में जानकारी दी गयी है कि यह मामला एक तरफा प्यार में उसने युवती की उसकी मां के सामने हत्या कर दी। मामले को गुरुग्राम के पालम विहार थाने का बताया गया है।

इसके बाद खोज के दौरान हमें इस मामले को लेकर ABP की वेबसाइट पर भी प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली। यहाँ भी आरोपी का नाम  रामकुमार बताया गया है। इस रिपोर्ट में भी कहा गया है कि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस प्रकार हमारी जांच से यह साबित हो गया कि गुरुग्राम में चाकुओं से गोदकर लड़की की हत्या करने वाला व्यक्ति मुस्लिम नहीं है। गलत दावा वायरल किया जा रहा है।