Hindi Newsportal

बिहार पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज, विधानसभा मार्च कर रहे थे कार्यकर्ता

0 563

बिहार पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर किया लाठीचार्ज, विधानसभा मार्च कर रहे थे कार्यकर्ता

 

बिहार की राजधानी पटना में आज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बिहार विधानसभा मार्च किया। इस दौरान पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर बीजेपी नेताओं-कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज की कार्रवाई की गई। बता दें कि शिक्षक भर्ती की नियमावली में बदलाव के विरोध और नियोजित शिक्षकों की मांग को लेकर बीजेपी विधानसभा मार्च निकाल रही है।

बता दें कि इस दौरान पुलिस की बीजेपी कार्यकर्ताओं से झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। वहीं विधानसभा में वेल में हंगामा कर रहे बीजेपी के दो विधायकों को स्पीकर ने सदन से आउट कर दिया। वहीं बीजेपी सांसद सुशील मोदी ने नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की बात कही है। बिहार में एक हजार से ज्यादा फर्जी कंपनियां पकड़ी गई हैं। नालंदा में घर के बाहर खेल रहे बच्चे की हत्या कर दी गई। बिहार में 14 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

बीजेपी का विधानसभा मार्च पटना के गांधी मैदान से शुरू हुआ था। विधानसभा मार्च कर रहे कार्यकर्ता विधानसभा तक जाने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता डाकबंगला चौराहे पर जमा हो गए। पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर जमकर लाठियां बरसाई। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया। लाठीचार्ज में कई विधायक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के मुद्दे पर बिहार सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।