Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: लंदन में हुए एक म्यूजिक इवेंट के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल

0 736
फैक्ट चेक: लंदन में हुए एक म्यूजिक इवेंट के वीडियो को भ्रामक दावे के साथ किया गया वायरल

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ विदेश लोगों को एक बड़े हॉल में बैठकर राधे-गोविंदा नामक भजन पर झूमते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि यह राधे-गोविंदा वाला का भजन कुछ लोगों द्वारा लाइव परफॉरमेंस में गया और बजाय जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो यूरोप के एक बड़े चर्च का है। जहां यूरोप के एक बड़े चर्च में हजारों लोग सुध-बुध खोकर भगवान श्रीकृष्ण और राधा की भक्ति कर रहे हैं।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,’ देखिए कैसे यूरोप के एक बड़े चर्च में हजारों लोग सुध बुध खोकर भगवान श्रीकृष्ण और राधा की भक्ति कर रहे हैं, राधा कृष्ण में खो गए हैं इस छोटे से वीडियो को अवश्य देखिए, प्रेरित- ऊर्जावान होइए और अपने भारतीय होने, हिन्दू होने पर गर्व कीजिए I* *श्री राधे राधे

 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो लंदन के यूनियन चैपल में आयोजित एक म्यूजिक इवेंट का है।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ शेयर किए गए कैप्शन की सच्चाई जानने के लिए हमने अपनी पड़ताल की। इस दौरान हमने सबसे पहले वीडियो को कुछ कीफ्रांस में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Sri Ji Group’s नामक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे हाल ही 24 जून, 2023 को अपलोड किया गया था।

वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा गया है, ‘Radhika Das _ Live Bhajan at Union chapel, London’ इससे पता चला कि वायरल वीडियो किसी लंदन के किसी यूनियन चैपल से है।

इसके बाद खोज के दौरान हमें Radhika Das नाम का यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो मिला। जिसे यूट्यूब पर 5 मई को अपलोड किया गया था।  इस वीडियो के एक हिस्से में वायरल वीडियो वाला पार्ट भी साफ देखा जा सकता है। वीडियो में दिए गए टाइटल में लिखा है, “राधिका दास का लंदन के यूनियन चैपल में लाइव कार्यक्रम।”

 

इसके बाद हमने गूगल पर Union chapel, London के नाम से खोजा। इस दौरान हमें   unionchapel.org.uk नामक वेबसाइट मिली। जहां Union chapel, की जानकारी देते हुए बताया गया था कि यह उत्तरी लंदन के इस्लिंगटन में मौजूद एक लोकप्रिय संगीत स्थल है।

वेबसाइट पर बताया गया है कि यूनियन चैपल एक गैर-लाभकारी संगठन है जो साल 1992 से संगीत कार्यक्रमों की मेजबानी कर रहा है। वेबसाइट पर जानकारी दी गयी है कि यूनियन चैपल का लक्ष्य एक किफायती, उच्च गुणवत्ता, प्रदर्शन स्थान बनना है जो कला अनुभवों का एक विविध कार्यक्रम प्रदान करना है।

वेबसाइट पर जानकारी दी गयी है कि यहां प्रत्येक साल लगभग सैकड़ों कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इसका लक्ष्य एक उच्च गुणवत्ता का इवेंट वेन्यू बनाना है, जहां कला और संगीत से जुड़े विविध कार्यक्रम का आयोजन किया जा सके। वेबसाइट के अनुसार, यूनियन चैपल सभी पृष्ठभूमि के लोगों के मनोरंजक और शैक्षणिक गतिविधियों का अवसर प्रदान करने का प्रयास करता है।

पड़ताल के दौरान हमें हमें यूनियन चैपल की वेबसाइट पर कई अन्य इवेंट्स की जानकारी मिली। यहाँ आने वाले इवेंट्स का जिक्र किया गया है।

इसके साथ ही हमने लंदन के यूनियन चैपल का फेसबुक अकाउंट भी मिला। जहां चैपल में हुए ऐसे सैड़कों संगीत कार्यक्रमों तथा अन्य इवेंट्स की जानकारी दी गयी है।

उपरोक्त प्राप्त तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो लंदन के यूनियन चैपल में आयोजित एक म्यूजिक इवेंट का है। बता दें कि लंदन के इस यूनियन चैपल में हॉल बुक कर ऐसे संगीत कार्यक्रमों तथा अन्य इवेंट्स का आयोजन किया जाता है।