Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन उर्फ़ ‘द रॉक’ ने अपनाया सनातन धर्म, AI जनरेटेड तस्वीरों को भ्रामक दावे से किया वायरल

0 3,921

फैक्ट चेक: क्या हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन उर्फ़ ‘द रॉक’ ने अपनाया सनातन धर्म, AI जनरेटेड तस्वीरों को भ्रामक दावे से किया वायरल

सोशल मीडिया पर हॉलीवुड एक्टर और WWE के स्टार खिलाड़ी ड्वेन जॉनसन उर्फ़ द रॉक की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में गौर किया जा सकता है कि जॉनसन के माथे पर तिलक लगा हुआ है और उनके गले पर कुछ रुद्राक्ष की मालाएं लटक रही हैं, उनके हाथों में एक थाली है जिस पर दो दीप जगमगा रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपने तन पर हिन्दू मान्यताओं वाले चोले को धारण कर रखा है।

इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन और WWE के खिलाड़ी ‘द रॉक’ ने सनातन धर्म को अपना लिया है।

फेसबुक पर वायरल तस्वीर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘हालीबुड फिल्म्स स्टार और WWE स्टार द रॉक ने अपनाया सनातन धर्म ! सनातन धर्म को जिसने भी करीब से जाना वह सनातन धर्म को स्वेच्छा से अपना लेता है। जय सनातन धर्म जय श्री राम’ 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक : 

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर असली नहीं है, इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर Tinaga Sri Luxurs नामक एक फेसबुक प्रोफाइल पर वायरल तस्वीर मिली। जिसे मई 28, 2023 को अपलोड किया गया था। फेसबुक पर तस्वीर के साथ दिए गए कैप्शन में इस तस्वीर को AI जेनरेटेड बताया गया है।

हमने अधिक जानकारी के लिए हमने गूगल पर और बारीकी खोजा। जिसके बाद हमें वायरल तस्वीर Bhargav Valera नामक फेसबुक पोस्ट पर  वायरल तस्वीरें मिली। Bhargav ने फेसबुक पर वायरल तस्वीर को शेयर कर कैप्शन में जानकारी दी गयी थी कि यह तस्वीरें उनके ‘आर्ट वर्क’ का हिस्सा है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

 

इसके साथ ही हमें फेसबुक पर ही Bhargav Valera का और पोस्ट मिला। जहाँ उन्होंने ड्वेन जॉनसन की वायरल तस्वीरें अपलोड की है। वायरल तस्वीरों को अपलोड कर उन्होंने जानकारी दी है कि यह सभी तस्वीरें AI यानी आर्टिफीसियल इंटेलिजेन्स जनरेटेड हैं।

इसके बाद हमने पुष्टि के लिए ड्वेन जॉनसन के इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर को खंगाला। लेकिन यहाँ पर भी इस मामले से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गयी थी।

पड़ताल के दौरान हमें उपरोक्त मिले तथ्यों से जाना कि ड्वेन जॉनसन वायरल तस्वीरें असली नहीं बल्कि आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस के माध्यम से बनाई गयी है।