Hindi Newsportal

Wrestler Protest: बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए नहीं मिले पर्याप्त सबूत- सूत्र

0 577

नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन कर रहे पहलवानों की मुसीबत बढ़ती नजर आ रही है. बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली पुलिस ने अपने बयान में पर्याप्त सबूत नहीं मिलने की बात कही है.

ANI द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि, अब तक हमे बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं मिले हैं. 15 दिनों के भीतर हम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट दाखिल करेंगे. यह चार्जशीट या अंतिम रिपोर्ट हो सकती है. पहलवानों के दावे को साबित करने वाला कोई सबूत नहीं मिला है.

 

रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (WFI) के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने बाराबंकी में जनता के सामने कहा, मैंने कहा था कि अगर एक भी आरोप मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं स्वयं फांसी पर लटक जाऊंगा. आज भी मैं उसी बात पर कायम हूं. 4 महीने हो गए वो मेरी फांसी चाहते हैं लेकिन सरकार मुझे फांसी नहीं दे रही है तो वो (पहलवान) अपना मेडल लेकर गंगा में बहाने जा रहे हैं. मुझ पर आरोप लगाने वालों गंगा में मेडल बहाने से बृज भूषण को फांसी नहीं मिलेगी. अगर तुम्हारे पास सबूत है तो न्यायलय को दो और न्यायालय मुझे फांसी देगा तो मुझे वो स्वीकार है.

 

वहीं इससे पहले रविवार को पहलवानों द्वारा नए संसद भवन पर आंदोलन करने के बाद पुलिस द्वारा पहलवानों की गिरफ्तारी को लेकर UWW ने एक बयान जीर कर इसकी निंदा की है. UWW ने WFI प्रमुख के खिलाफ ‘जांच के परिणामों की कमी पर निराशा’ भी व्यक्त की है और 45 दिनों के भीतर WFI के चुनाव नहीं होने पर महासंघ को निलंबित करने की धमकी दी है.

 

विश्व कुश्ती निकाय ने एक बयान में कहा, “UWW पहलवानों के उपचार और निरोध की कड़ी निंदा करता है. यह अब तक की जांच के परिणामों की कमी पर निराशा व्यक्त करता है. UWW ने संबंधित अधिकारियों से आरोपों की गहन और निष्पक्ष जांच करने का आग्रह किया है.”

 

ANI