Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव को बनाया गया भारतीय टीम का कप्तान? जानिए पूरा सच

0 796
फैक्ट चेक: क्या क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव को बनाया गया भारतीय टीम का कप्तान? जानिए पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान बना दिया गया है। फेसबुक पर यूजर लिखते हैं, ‘सूर्य कुमार यादव चुने गए, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बहुत-बहुत बधाई।’

  फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल दावा गलत है। सूर्य कुमार यादव को भारतीय टीम का कप्तान नहीं बनाया गया।

 

क्या सच में सूर्यकुमार को भारतीय एकदिवसीय टीम का कप्तान बना दिया गया है, इसका सच पता करने के लिए कुछ कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया। इस दौरान हमें इस दावे से संबंधित कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली।

कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह जरूर बताया गया है कि सूर्यकुमार यादव को भारतीय टेस्ट टीम में जगह नहीं दी गई है। इसके चलते पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा की प्रतिक्रिया को भी कई समाचार माध्यमों ने अपने लेख में जगह दी है।

ज्यादा जानकारी के लिए कुछ कीवर्ड को ओपन गूगल सर्च करने पर हमें बीसीसीआई के ट्वीटर द्वारा ट्वीट किया गया एक पोस्ट मिला। इस ट्वीट के जरिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम की घोषणा की है जिसमें रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। आपको बता दें कि बीसीसीआई द्वारा की गई घोषणा में रोहित शर्मा को एक दिवसीय और टेस्ट दोनों फॉर्मेट का कप्तान बनाया गया है।

इस तरह हमारी पड़ताल से यह साबित हो जाता है कि सूर्य कुमार यादव को भारतीय एकदिवसीय टीम का कप्तान नहीं बनाया गया है। सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा पूरी तरह से गलत है।