Hindi Newsportal

भोपाल: ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा ‘बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत है उसका कार्यकर्ता’

0 251
भोपाल: ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम को पीएम मोदी ने किया संबोधित, कहा ‘बीजेपी की सबसे बड़ी ताकत है उसका कार्यकर्ता’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को भोपाल के कमला नेहरू स्टेडियम में आयोजित ‘मेरा बूथ, सबसे मजूबत कार्यक्रम’ को संबोधित किया।कार्यक्रम में सैकड़ों की तादाद में पार्टी के कार्यकर्ता एकत्रित हुए थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि, मध्य प्रदेश की धरती की भाजपा को सबसे बड़ा राजनीतिक दल बनाने में बहुत बड़ी भूमिका है।

उन्होंने कहा कि मध्‍य प्रदेश की धरती पर मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यकम का हिस्‍सा बनते हुए हृदय से आनंद आ रहा है। आज छह राज्यों को जोड़ने वाली पांच वंदेमातरम ट्रेन को झंडी दिखाने का मौका मिला।

पीएम मोदी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ता जुड़े हैं और ये दुनिया में कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा सम्मेलन है। पीएम मोदी ने कहा, केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में जो कार्यक्रम हो रहे हैं और उसमें आप लोग जो मेहनत कर रहे हैं उसकी जानकारियां लगातार मुझ तक पहुंच रही हैं।

मैं जब अमेरिका और मिस्र में था, तो भी आपके प्रयासों के बारे में लगातार जानकारी मिलती रहती थीं। वहां से लौट कर आप लोगों से मिलना मेरे लिए ज्यादा सुखद है, आनंदायक है। प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं के सवालों का भी जवाब दिया। इस दौरान एक कार्यकर्ता के सवाल के जवाब में पीएम मोदी ने कहा, बूथ स्तर पर कार्यकर्ता के अंदर सेवा भाव होना सबसे जरूरी है। पीएम ने कहा, बीजेपी के हर कार्यकर्ता के लिए देशहित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है। जहां दल से बड़ा देश हो, ऐसे कर्मठ कार्यकर्ताओं से बात करना मेरे लिए भी एक मंगल उत्सव है। मैं भी उत्सुक हूं।