Hindi Newsportal

रूस में तख्तापलट का प्रयास, वैनगर आर्मी की नाकाम हुई कोशिश, राष्ट्रपति पुतिन ने वैनगर आर्मी के जवानों को दी यह चेतावनी 

0 511
रूस में तख्तापलट का प्रयास, वैनगर आर्मी की नाकाम हुई कोशिश, राष्ट्रपति पुतिन ने वैनगर आर्मी के जवानों को दी यह चेतावनी 

बीते शनिवार को रूस में तख्‍तापलट का प्रयास किया गया था। यह प्रयास रूस की एक प्राइवेट सेना वैनगर आर्मी में किया था। हालांकि वैनगर आर्मी का यह प्रयास नाकाम रहा।  वैगनर आर्मी ने मॉस्को की ओर जारी अपने मार्च को रोक दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, येवगेनी प्रिगोझिन ने अपने जवानों को आदेश दिया है कि वे पीछे हट जाएं और अपने ठिकानों की ओर लौट जाएं।

इससे पहले वैनगर ग्रुप ने रूस में तख्तापलट करके नया राष्ट्रपति लाने का ऐलान किया था। बता दें कि वैनगर आर्मी के चीफ येवगेनी प्रिगोझिन है। उन्होंने ही इस बगावत का ऐलान किया था। दरअसल, वैगनर आर्मी चीफ येवगेनी प्रिगोझिन कभी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सबसे खास होते थे। लेकिन अब प्रिगोझिन और रूसी सेना के बीच टकराव चल रहा है।

प्रिगोझिन ने 23 जून को रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि रूसी रक्षा मंत्री ने यूक्रेन में वैगनर आर्मी पर रॉकेट से हमले का आदेश दिया। प्रिगोझिन ने कहा कि वे इस हमले का बदला रूसी रक्षा मंत्री से लेंगे और इसमें रूसी सेना हस्तक्षेप न करे। इसके बाद प्रिगोझिन ने अपने लड़ाकों के साथ यूक्रेन से लौटकर रूस की सीमा में मार्च शुरू कर दिया।

24 जून को प्रिगोझिन ने दावा किया कि उन्होंने रूस के दक्षिणी शहर रोस्तोव में कब्जा कर लिया. इसके बाद प्रिगोझिन मॉस्को की तरफ बढ़ने लगे. हालांकि, वैगनर ने पुतिन का नाम नहीं लिया.  – इससे पहले रूस ने जब यूक्रेन के डोनेट्स्क पर कब्जा किया था, तो प्रिगोझिन ने इसका पूरा श्रेय वैगनर आर्मी को दिया और रूसी रक्षा मंत्रालय पर वैगनर की भूमिका दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

इतना ही नहीं रूसी रक्षा मंत्रालय ने 11 जून को आदेश दिया था कि वैगनर ग्रुप समेत अन्य सभी प्राइवेट सेनाओं के सैनिकों को रूसी सेना में शामिल किया जाएगा। इसके लिए सभी को जून के आखिर तक समझौता करना ही होगा।

इसके बाद रूस के राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन ने सोमवार को एक टेलीविजन संबोधन में कहां कि सबको शांत करा दिया गया है। पुतिन ने अपने इस संबोधन में कसम खाई है कि वह वैगनर के मुखिया येवेगनी प्रिगोझिन को बख्‍शेंगे नहीं। साथ ही उन्‍होंने कहा है कि जिन लोगों ने भी रूस में तख्‍तापलट की असफल कोशिशों में साथ दिया है, उन्‍हें भी छोड़ा नहीं जाएगा। पुतिन ने शनिवार को उठी उठापटक को ‘देशद्रोह’ करार दिया है। इसके साथ ही उन्‍होंने पश्चिमी देशों पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि वैगनर लड़ाके यह चुननें के लिए तैयार हैं कि उन्हें रूसी सेना में शामिल होना है या बेलारूस वापस जाना है. पुतिन ने कहा, “आज आपके पास रक्षा मंत्रालय या अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ अनुबंध करके रूस की सेवा जारी रखने या अपने परिवार और करीबी लोगों के पास लौटने का अवसर है… जो कोई भी बेलारूस जाना चाहता है जा सकता है.”