Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: कपिल देव का नहीं हुआ अपहरण; वर्ल्ड कप के प्रमोशन का है वायरल वीडियो

0 1,696

इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमे पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव को दो लोगो को अपहरण कर ले जाते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में कपिल देव को मुंह पे पट्टी और हाथ पीठ के पीछे बांधे हुए दो लोग ले जाते हुए दिख रहे हैं। इससे लोगो ने सच्ची घटना मान कर शेयर किया और दावा किया की कपिल देव को को अगवाह कर लिया गया है।

एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “ये तो नहीं कह सकते कि कपिल पाजी किडनैप हो गए लेकिन हां अगवा हो गए हैं जरूर कह सकते हैं। क्या किसी और को भी यह क्लिप प्राप्त हुई? आशा है वास्तव में ऐसा नहीं है कपिल देव और वह कपिल पाजी ठीक हैं!”

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी इस वीडियो को इसी कैप्शन के साथ साझा किया है।

इसे फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर किया गया।

फैक्ट चेक

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल दावा गलत है। वीडियो में दिख रहे शख्स कपिल देव ही हैं लेकिन यह वीडियो भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के प्रमोशन से जुड़ा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। शुरुवाती जांच में हमने गौतम गंभीर की एक्स (ट्विटर ) प्रोफ़ाइल को स्कैन किया, इस दौरान हमे वायरल वीडियो से जुड़ा एक और वीडियो मिला जिससे की सारी कहानी साफ़ हो जाती है। दरअसल वायरल हो रहा वीडियो हॉटस्टार के क्रिकेट वर्ल्ड कप के प्रमोशन अभियान से जुड़ा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए गंभीर ने लिखा, “अरे कपिल देव पाजी अच्छा खेला! एक्टिंग का वर्ल्ड कप भी आप ही जीतोगे! अब हमेशा याद रहेगा कि आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप मुफ़्त है डिज्नीप्लसएचएस पे।”

इसके बाद हमे वायरल वीडियो की तुलना हॉटस्टार के विज्ञापन से की। दोनों ही फुटेज में कपिल देव को एक जैसे कपड़े पहने हुए देखा जा सकता है।

आगे की खोज से हमें उसी प्रोमो को दर्शाने वाला एक ट्वीट मिला, जिसे कि डिज़नी + हॉटस्टार के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पे शेयर पर शेयर किया गया था। ट्वीट के कैप्शन के मुताबिक वीडियो आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप के विज्ञापन का है। आपको बता दें की आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2023 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक शुरू होने वाला है।

पड़ताल के दौरान हमें उपरोक्त मिले तथ्यों से पता चला कि वायरल वीडियो डिज़नी + हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के प्रमोशन से जुड़ा है। कपिल देव सुरक्षित और ठीक हैं। अपहरण की क्लिप एक प्रोमो शूट की है।