Hindi Newsportal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुए केबल ब्रिज गिरने की घटना पर जताया दुख

PM Modi (File Image)
0 215

गुजरात: गुजरात कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी में हुए केबल ब्रिज गिरने की घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, मैं यहां एकता नगर में हूं लेकिन मेरा मन मोरबी के पीड़ितों से जुड़ा हुआ है. हादसे में जिन लोगों ने जान गंवाई है मैं उनके परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.

 

उन्होंने आगे कहा, सरकार हर तरह से पीड़ित परिवारों के साथ है. गुजरात सरकार कल शाम से ही राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है. केंद्र सरकार से गुजरात सरकार को हर संभव मदद दी जा रही है. NDRF और सेना तैनात है.

 

गुजरात के केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने आगे कहा, अस्पताल में लगातार इलाज चल रहा है. हादसे की ख़बर मिलने के बाद ही CM भूपेंद्र पटेल मोरबी पहुंच गए थे. जांच के लिए एक कमिटी बनाई गई है. राहत और बचाव कार्य में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी. आगे कहा, आज राष्ट्रीय एकता दिवस हमें इस दुख की घड़ी में एकजुट होकर अपने कर्तव्य पथ पर रहने की संवेदना दे रहा है.

 

बता दें कि गुजरात और राजस्थान के तीन दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोरबी केबल ब्रिज गिरने की घटना के मद्देनजर सोमवार को अहमदाबाद में होने वाले अपने रोड शो को रद्द करने का फैसला किया है.

 

रविवार की देर शाम बीजेपी गुजरात मीडिया सेल ने जानकारी दी कि ”प्रधानमंत्री मोदी की वर्चुअल उपस्थिति में होने वाला पेज कमेटी स्नेह मिलन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है.”