Hindi Newsportal

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी चंपारण के बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन 

0 811
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिमी चंपारण के बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं। यहाँ पीएम मोदी ने पश्चिम चम्पारण के बेतिया में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया।  इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, “यह वह भूमि है जिसने भारत की आजादी की लड़ाई में नए प्राण फूंके, नई चेतना का संचार किया। इसी भूमि ने मोहनदास जी को महात्मा गांधी बना दिया। विकसित बिहार से विकसित भारत का संकल्प लेने के लिए बेतिया, चंपारण से अच्छा स्थान और कोई नहीं है।”

जनसभा के सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आजादी के बाद के दशकों में यहां से युवाओं का पलायन बिहार में बहुत बड़ी चुनौती रही है। जब यहां जंगलराज आया तब यह पलायन और बढ़ गया। जंगलराज वालों ने सिर्फ अपने परिवार की चिंता की…बिहार के नौजवान रोजी-रोटी के लिए दूसरे राज्यों में जाते रहे और यहां एक ही परिवार फलता-फूलता रहा, किस तरह नौकरी के बदले जमीनों पर कब्जा किया गया…”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का सबसे बड़ा गुनहगार है। जंगलराज के जिम्मेदार परिवार ने बिहार के लाखों नौजवानों से उनका भाग्य छीन लिया। यह NDA सरकार है जो इस जंगलराज से बिहार को बचाकर इतना आगे लाई है।”

पीएम मोदी ने कहा, “बिहार वह धरती है जिसने सदियों तक देश का नेतृत्व किया है, जिसने एक से बढ़कर एक प्रतीभावान व्यक्तित्व दिए हैं… जब-जब बिहार समृद्ध रहा है तब भारत समृद्ध रहा है इसलिए विकसित भारत के लिए बिहार का विकसित होना बहुत जरूरी है।”