Hindi Newsportal

प्रदूषण पर नजर: दिल्ली एनसीआर की हवाओं में लगातार तीसरे दिन जहर, ‘गंभीर’ AQI

0 290

नई दिल्ली: दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार तीसरे दिन शनिवार को भी ‘गंभीर’ श्रेणी में बनी रही, हालांकि राष्ट्रीय राजधानी के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में आज सुबह AQI 431 के साथ मामूली सुधार दर्ज किया गया.

 

शुक्रवार को इसी सुबह की अवधि के दौरान राजधानी शहर का एक्यूआई 472 दर्ज किया गया था.

 

इसके अलावा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) क्षेत्र में – नोएडा और गुरुग्राम में आज सुबह 7 बजे एक्यूआई क्रमशः 529 और 478 दर्ज किया गया, दोनों अत्यधिक जहरीले ‘गंभीर’ में दर्ज किए गए. पश्चिमी दिल्ली के धीरपुर में एक्यूआई 534 दर्ज किया गया.

 

सफर (सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च) ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली के पार्टिकुलेट मैटर (पीएम) 2.5 प्रदूषण में पराली जलाने से 34 फीसदी का योगदान है.

 

राजधानी में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर सरकार कड़े कदम उठाने के सभी प्रयास कर रही है. आज सुबह राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में वृद्धि के बाद सराय काले खां इलाके में पानी का छिड़काव किया गया.

वहीं बीते दिन दिल्ली में वायु प्रदूषण के चलते ज़हरीली हवाओं का सामना कर रहे लोगों की परेशानी को देखते हुए आम आदमी पार्टी की सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने दिल्ली में 50 फीसदी सरकारी कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम का ऐलान किया है.