Hindi Newsportal

पांच साल पहले भारत ने जिस व्यक्ति को बताया था टॉप मोस्ट आतंकी, उसी के लिए कनाडा ने खराब किए रिश्ते

0 638
पांच साल पहले भारत ने जिस व्यक्ति को बताया था टॉप मोस्ट आतंकी, उसी के लिए कनाडा ने खराब किए रिश्ते

साल 2018 में कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो भारत की यात्रा पर आए थे। अमृतसर यात्रा के दौरान भारत सरकार ने उन्हें उसी साल 10 खालिस्तानी आतंकियों की लिस्ट सौंपी थी। भारत ने उन्हें लिस्ट इसलिए दी थी कि कनाडा आतंकियों पर कार्रवाई करेगा और उन्हें भारत को सौंप देगा। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।

गौर करने वाली बात है कि साल 2018 में जिन खलिस्तानी आतंकियों की लिस्ट भारत ने ट्रुडो को दी थी उसमें हरदीप निज्जार का नाम सबसे ऊपर था। यह व्यक्ति भारत विरोधी संस्था खालिस्तान टाइगर फोर्स का प्रमुख था।

इन पर विभिन्न मामलों को लेकर केस दर्ज थे। जिनमें गुरदीप चीमा, गुरप्रीत सिंह, हरदीप, गुरजिंदर सिंह पन्नू और मलकीत सिंह नाम शामिल थे। बात गुरदीप की करें तो पता चलता है कि वह पंजाब के गुरदासपुर का रहने वाला था जो अब कनाडा का नागरिक है और वहां भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त है।

गुरजीत सिंह चीमा वर्तमान में कनाडा के ब्रैंपटन में रह रहा है। और वहां भारत के खिलाफ मुहिम चला रहा है। गुरजीत सिंह पंजाब के मोंगा का रहने वाला है। वह इस समय टोरंटो में रहकर भारत के खिलाफ अभियान चला रहा है।

हरदीप सिंह निज्कर जालंधर का रहने वाला था लेकिन उसने कनाडा की नागरिकता ली थी। बीते 18 जून को सरे में उसकी गोली मारकर हत्या हो गई। इसी को लेकर विवाद हो रहा है।

इसी तरह अन्य खलिस्तानी आतंकी भी हैं जो भारत विरोधी अभियान में शामिल हैं और उन्हें कनाडा का संरक्षण प्राप्त है। इन आतंकियों के खिलाफ इंटरपोल की रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हुई लेकिन वह अभी भी पेंडिंग है। कनाडा इस मामले पर काफी सालों से भारत का सहयोग नहीं कर रहा था और अब उसने भारत के ऊपर आरोप लगाकर रिश्तों में कड़वाहट ला दी है।