Hindi Newsportal

नेपाल के लुक्ला हवाई अड्डे पर विमान दुर्घटना में कम से कम दो की मौत, पांच घायल

0 1,168

नेपाल के सोलुखुंबु जिले के तेनजिंग-हिलेरी हवाई अड्डे पर खड़े हेलीकॉप्टर से टकरा जाने से एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में कम से कम दो लोगों के मारे जाने की खबर है वहीं 5 अन्य घायल हो गए हैं.

हिमालयन टाइम्स के अनुसार, यह हवाई विमान जिले के लुक्ला हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए उड़ान भर रहा था.

घायलों को इलाज के लिए काठमांडू ले जाया गया है, जिनमें एक पुलिस कर्मी भी शामिल है. फिलहाल हादसे से जुड़ी अन्य जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

मौके से आए तस्वीरों में झुलसे हुए विमान और हेलिकॉप्टरों के मलबे को देखा जा सकता है.

बता दें कि इससे पहले फरवरी में हेलिकॉप्टर हादसा हुआ था जिसमें नेपाल के पर्यटन मंत्री रबींद्र अधिकारी सहित कई बड़े अधिकारियों की मौत हो गयी थी.

तेनजिंग-हिलेरी-लुक्ला एयरपोर्ट को दुनिया के सबसे खतरनाक एयरपोर्ट के रूप में जाना जाता है.

ALSO READ: क्या है पीएम मोदी के विमान में मिले ‘रहस्यमय बॉक्स’ से जुड़ी अटकलें:…

यह लोकप्रिय भी है क्योंकि लुक्ला वह स्थान है जहां से ज्यादातर लोग माउंट एवरेस्ट बेस कैंप की चढ़ाई शुरू करते हैं. यहां अप्रैल के महीने में सबसे ज्यादा चेहल पहल रहती हैं क्योंकि बसंत के मौसम में ही भारी मात्रा में पर्यटक माउंट एवेरेस्ट की चढ़ाई करने यहां आते हैं.