Hindi Newsportal

निर्मला सीतारमण, एस जयशंकर को ‘विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार’ से सम्मानित करेगा जेएनयू

File image
0 969

मोदी सरकार में दो अहम मंत्रालयों की कमान संभालने वाले केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ‘विशिष्ट अलुमिनी अवार्ड’ से सम्मानित करेगा।

दोनों केंद्रीय मंत्री जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र रह चुके है। समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने आज  यानि बुधवार को अपने दो अलुमिनी, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विदेश मंत्री एस जयशंकर को JNU के दीक्षांत समारोह के दौरान अगस्त 2019 में विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

विश्वविद्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है: “उनके अत्यधिक विशिष्ट कैरियर और उपलब्धियों ने विश्वविद्यालय को बहुत गौरवान्वित किया है और वे जेएनयू के छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत हैं।”

बता दें कि निर्मला सीतारमण ने जेएनयू से एमए इकोनॉमिक्स की डिग्री हासिल की है। साथ ही उन्होंने जेएनयू से ही एमफिल भी किया है। वहीं, मोदी सरकार में पहली बार केंद्रीय मंत्री बने एस जयशंकर ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से इंटरनेशनल रिलेशन में एमए किया है।