Hindi Newsportal

नाराज हार्दिक पटेल ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका

0 439

नाराज हार्दिक पटेल ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका

 

कांग्रेस पार्टी पर मुसीबतों का पहाड़ टूटता ही जा रहा है. लगातार चुनावों में मिली हार और कई बड़े नेताओं के स्तीफों ने कांग्रेस की कमर तोड़ कर रख दी है. वहीं अब गुजरात चुनाव से कुछ महीने पहले ही कांग्रेस को एक और बड़ा झटका मिला है.

 

लंबे वक्त से कांग्रेस से नाराज चल रहे गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने पार्टी से स्तीफा दे दिया है. हार्दिक पटेल ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी. हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा, “आज मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं. मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी. मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद में भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा.”

जानकारी के लिए बता दें कि गुजरात में कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में हार्दिक पटेल का स्तीफा कांग्रेस के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. हार्दिक पटेल ने अपना स्तीफा सोनिया गांधी को सौंपा है.

 

बता दें कि हार्दिक पिछले कुछ वक्त से पार्टी ने नाराज थे. वह पिछले कुछ हफ्तों से गुजरात कांग्रेस इकाई में अंदरूनी कलह के बारे में शिकायत कर रहे थे.