Hindi Newsportal

‘नाटू नाटू’ और ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ को ऑस्कर मिलने पर PM मोदी ने दी बधाई

0 300

Oscar 2023: सोमवार को 95 वें अकादमी पुरस्कार समारोह का समापन हुआ. यह पुरस्कार समारोह भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण और गर्व का क्षण था. भारत की ओर से RRR के हिट सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ और ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ ने ऑस्कर जीत भारत को गौरवान्वित किया.

वहीं RRR के ‘नाटु नाटु’ के ऑस्कर जीतने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर टीम को बधाई दी. पीएम ने ट्वीट कर लिखा, “नाटु नाटु की लोकप्रियता वैश्विक है. यह एक ऐसा गाना होगा जिसे आने वाले सालों तक याद रखा जाएगा.”

जिमी किमेल इस साल (तीसरी बार) ऑस्कर की मेजबानी की. 95वें अकादमी पुरस्कारों में, शो को सुचारू रूप से चलाने और पिछले साल के स्लैपगेट जैसे विवादों से बचने के लिए एक संकटकालीन टीम मौजूद थे.

 

ऑस्कर अवॉर्ड समारोह से जुड़े कुछ अहम बिंदु:

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ की टीम को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीतने पर बधाई दी.
  • ‘आरआरआर’ फिल्म का ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ऑस्कर्स 2023 में ओरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में मुकाबले में उतरा और पुरस्कार जीता.
  • वहीं ‘ऑल द ब्रीद्स’ फिल्म बेस्ट डॉक्युमेंट्री फीचर फिल्म श्रेणी में नामित हुई लेकिन पुरस्कार नहीं जीत सकी.
  • ‘द एलिफेंट व्हिस्पर्रर्स’ को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म में नामांकन मिला है और इसकी डायरेक्टर कार्तिक गॉन्जाल्वेज हैं और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा है.
  • ‘वीमेन टॉकिंग’ को मिला बेस्ट अडॉप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर
  • संगीतकार एम.एम. कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने ‘RRR’ के ‘नाटु नाटु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल गीत का ऑस्कर स्वीकार किया.
  • सर्वश्रेष्ठ मौलिक पटकथा का ऑस्कर ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस’ को मिला
  • आरआरआर के नाटू नाटू का मुकाबला अप्लॉज, होल्ड माय हैंड, लिफ्ट मी अप, और दिस इज अ लाइफ के बीच था. आरआरआर के नाटू नाटू के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को मिला.
  • दीपिका पादुकोण ब्लैकगाउन में ऑस्कर समारोह में पहुंची. उन्होंने आरआरआर फिल्म के बारे में जनकारी दी. उन्होंने बताया कि कैसे नाटू नाटू सॉन्ग दुनिया भर में धूम मचा रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि नाटू नाटू का क्या मतलब होता है. इस तरह नाटू नाट पर परफॉर्मेंस भी देखने को मिली.