Hindi Newsportal

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में मिले 1634 नए मामले, तीन की हुई मौत, सक्रीय मामले 5297

corona : (File Photo,ANI)
0 361

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में मिले 1634 नए मामले, तीन की हुई मौत, सक्रीय मामले 5297

 

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामलों में निरंतर वृद्धि देखी जा रही है। सोमवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1634 नए मामले मिले हैं। वहीं 270 मरीज़ ठीक हुए हैं। इसके साथ ही संक्रमण दर 29.68 प्रतिशत दर्ज की गई है। इसके अलावा तीन संक्रमितों की मौत हो गयी हुई है।

 

पिछले 24 घंटे में 270 मरीज ठीक हुए हैं। 5505 टेस्ट में से 1634 कोरोना के केस मिले हैं। 3393 मरीज होम आइसोलेशन में हैं और 270 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 105 आईसीयू में, 83 ऑक्सीजन सपोर्ट पर और 12 मरीज वेंटिलेटर पर हैं।

गौरतलब है कि पड़ोसी राज्य हरियाणा ने 9 से लेकर 15 अप्रैल के दौरान 4,554 नए मामले दर्ज किए, जोकि देश में चौथा सबसे अधिक मामले हैं और उत्तर प्रदेश 3,332 मामलों के साथ पांचवें नंबर पर रहा।

पिछले सात दिनों में 2,000 से ज्यादा नए मामले दर्ज करने वाले राज्यों में तमिलनाडु (3052 केस), कर्नाटक (2253 केस), गुजरात (2341 केस), हिमाचल प्रदेश (2163 केस) और राजस्थान (2016 केस) हैं।