Hindi Newsportal

जानें किस जगह सुपुर्द-ए-खाक किए गए अतीक और अशरफ, पढ़ें पूरी खबर

0 212

जानें किस जगह सुपुर्द-ए-खाक किए गए अतीक और अशरफ, पढ़ें पूरी खबर

बीते शनिवार देर रात माफिया व पूर्व सांसद अतीक अहमद और अशरफ अहमद की पुलिस कस्टडी में गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अतीक अहमद को आठ और अशरफ को पांच गोलियां लगी हैं। हत्या के बाद दोनों भाई के शवों का पोस्टमार्टम हुआ।पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को ऊके परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद उनके शवों को देर रात कब्रिस्तान में दफनाया गया।

 

इस कब्रिस्तान में दोनों को किया गया सुपुर्द-ए-खाक

अतीक अहमद और अशरफ अहमद के शवों को कल कड़ी सुरक्षा के बीच कब्रिस्तान लाया गया। दोनों के शवों को प्रयागराज के कसारी-मसारी कब्रिस्तान में दफन किया गया। शाम करीब छह बजे दोनों शव कब्रिस्तान लाए गए। इस दौरान सिर्फ करीबी रिश्तेदार ही मौजूद रहे जिनमें कुछ महिलाएं भी थीं। रिश्तेदारों की उपस्थिति में दोनों भाईयों का अंतिम संस्कार हुआ। हालांकि रिश्तेदारों के अलावा अंतिम संस्कार में शामिल होने आए अन्य लोगों के आधार कार्ड देखकर ही उन्हें कब्रिस्तान में दाखिल होने दिया गया।

अतीक के दो नाबालिग बेटे भी हुए शामिल 

अतीक अहमद के दो नाबालिग बेटे एहजम और अबान अपने पिता और चाचा के जनाजे में शामिल हुए थे। उन्हें एंबुलेंस में जुवेनाईल कोर्ट से कसारी-मसारी कबिस्तान लाया गया था। हालांकि अतीक का बड़ा बेटा उमर यूपी की लखनऊ जेल में और दूसरा बेटा अली प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद है। अली पिता अतीक और चाचा अशरफ के जनाजे में शामिल नहीं हुआ।