Hindi Newsportal

दिल्ली में कई जगहों में प्रदूषण से रहत तो कई स्थानों पर AQI 300 के पार

फाइल इमेज: दिल्ली
0 205

दिल्ली में कई जगहों में प्रदूषण से रहत तो कई स्थानों पर AQI 300 के पार

 

देश की राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के स्तर में कमी देखने को मिली है। गुरुवार की सुबह केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली के आईटीओ में औसत AQI 270, द्वारका में 256, IGI एयरपोर्ट में 237 AQI दर्ज किया गया है। अन्य इलाकों में भी AQI 300 के नीचे रहा। वहीं कई इलाकों में AQI 450 के ऊपर दर्ज किया गया है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली का AQI घटने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें कि कल भी दिल्ली में हवा का स्तर ‘बहुत खराब’ श्रेणी में था। आज भी दिल्ली के बवाना में सुबह 6 बजे AQI 448 पर था। तो आनंद विहार इलाके में AQI 313 दर्ज किया गया।

दिल्ली के कई इलाकों में AQI  खतरनाक लेवल पर दर्ज हुआ तो नोएडा, गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी प्रदूषण से कुछ हद तक राहत दिखी। आज गुरुग्राम में AQI 250 के नीचे ही दर्ज किया गया। गुरुग्राम के टेरी ग्राम में सुबह 6 बजे AQI 241 दर्ज किया गया। वहीं गुरुग्राम के कई इलाकों में AQI 200 के भी नीचे चला गया। वहीं नोएडा के सेक्टर-62 में सुबह 6 बजे AQI 158 पर था। लेकिन ग्रेटर नोएडा में प्रदूषण हाई दिखा। ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-3 में AQI 302 दर्ज किया गया। इसके अलावा गाजियाबाद के संजय नगर में AQI 319 रहा। लेकिन गाजियाबाद के वसुंधरा और लोनी इलाके में 265 और 289 दर्ज किया।

गौरतलब ही कि दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में हवा की गुणवत्ता में सुधार के मद्देनजर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) गुरुवार यानि आज समीक्षा बैठक कर सकता है। इस बैठक में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के तीसरे चरण की पाबंदियां हटाने का निर्णय लिया जा सकता है। मालूम हो कि इसी चरण की पाबंदियों में बीएस तीन पेट्रोल और बीएस चार डीजल के वाहन भी शामिल हैं।